महिलाओं ने जलाए जागरूकता के दीप: डुमरांव में ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संदेश गूंजा

बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण की मतदान तिथि नजदीक आते ही डुमरांव में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। जिले में प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई पहलें की जा रही हैं, वहीं सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने भी इस मुहिम को जनांदोलन का रूप दे दिया है।

महिलाओं ने जलाए जागरूकता के दीप: डुमरांव में ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संदेश गूंजा

केटी न्यूज/डुमरांव

बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण की मतदान तिथि नजदीक आते ही डुमरांव में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। जिले में प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई पहलें की जा रही हैं, वहीं सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने भी इस मुहिम को जनांदोलन का रूप दे दिया है।

इसी क्रम में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर अजय राय के नेतृत्व में बुधवार की शाम एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। दीपों की रौशनी के बीच महिलाओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” का नारा लगाते हुए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

अजय राय ने कहा कि जैसे दीपक अंधकार को दूर करता है, वैसे ही एक मत से लोकतंत्र में उजाला फैलता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मतदान को उत्सव की तरह मनाएं और अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए सही प्रतिनिधि चुनें। इस अवसर पर महिलाओं में उत्साह देखने लायक था। उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में दीप जलाकर लोकतंत्र की इस अनोखी ज्योति को प्रज्वलित किया। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं और बच्चों की भी सहभागिता रही।

जिला प्रशासन ने अजय राय के इस प्रयास की सराहना की है, और कहा कि इस तरह के रचनात्मक आयोजन समाज में मतदान के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इस पहल ने यह साबित कर दिया कि बदलाव की मशाल अब घर-घर में जल उठी है — और डुमरांव की महिलाएं इस लोकतांत्रिक उत्सव में पूरी जागरूकता के साथ भाग लेने को तैयार हैं।