डुमरांव-इटाढ़ी नप चुनाव पर बोले डीएम कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान उपद्रवियों की खैर नही, बनाई गई सूची

डुमरांव-इटाढ़ी नप चुनाव पर बोले डीएम कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान उपद्रवियों की खैर नही, बनाई गई सूची

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान व गिनती

केटी न्यूज/बक्सर

9 जून को डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत चुनाव के संबंध में जानकारी देने के लिए शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस प्रेस वार्ता में डीएम ने बताया कि 9 से 17 मई तक विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरेंगे। 18 से 20 मई तक नामांकन पत्रों की जॉच होगी। नाम वापसी 21 से 23 मई तक किया जा सकता है। 24 मई को चुनाव में शामिल हो रहे कुल उम्मीद्वारों की सूची तथा उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 9 जून को सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि 11 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरूआत होगी। 11 जून को ही दोनों निकायों में मतगणना पूरी कर हार जीत का फैसला कर दिया जाएगा।

डीएम ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दोनों निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसका उल्लंघन करने वालांे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव फैलाने वालों तथा हिंसा या रूपये तथा अन्य किसी लालच या भय दिखा चुनाव परिणाम को प्रभावित करने वालों को जेल भेजा जाएगा। डीएम ने कहा कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाना जिला प्रशासन की पहली चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के तीसरे चरण की घोषणा की है। जिसके तहत डुमरांव नगर परिषद और नव गठित इटाढ़ी नगर पंचायत में 9 जून को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासनिक कवायदें बढ़ गई है। 

कगजात दुरूस्त कराने में जुटे प्रत्याशी

इधर नगर परिषद चुनाव की घोषणा तथा 9 मई से नामांकन की शुरूआत होने से प्रत्याशियों की बेचौनी बढ़ गई है। चेयर मैन, उप चेयरमैन तथा वार्ड पार्षद तीनों पदों के संभावित प्रत्याशी नामांकन फार्म भरने में लगने वाले जरूरी कागजातों को दुरूस्त कराने में जुट गए है। शुक्रवार को सरकारी छुट्टी के बावजूद प्रत्याशी तथा उनके समर्थक कार्यालयों का चक्कर लगाते देखे गए।

भीषण गर्मी की परवाह छोड़ तेज किया प्रचार अभियान

डुमरांव में नगर परिषद चुनाव की उदघोषणा के साथ ही प्रचार अभियान परवान चढ़ने लगा है। शुक्रवार को संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शहर के सभी नुक्कड़ो पर प्रत्याशियों की आवाजाही पूरे दिन लगी रही। एक तरफ चेयर मैन व उप चेयरमैन के प्रत्याशी पूरे नगर परिषद क्षेत्र में घुम जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास करते दिखे तो दूसरी तरफ वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी अपने वार्डाे में घर घर जा अभी से ही नामिनेशन में चलने तथा वोट देने की अपील कर रहे थे। भीषण गर्मी के बीच प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है।