नप चुनाव: दो प्रत्याशियों का आवेदन हुआ रद्द, अपराधिक मामले में सजा काट चुके वार्ड 25 के प्रत्याशी का आवेदन हुआ रद्द

नप चुनाव: दो प्रत्याशियों का आवेदन हुआ रद्द, अपराधिक मामले में सजा काट चुके वार्ड 25 के प्रत्याशी का आवेदन हुआ रद्द

- वार्ड 35 की प्रत्याशी चिन्ता देवी नही कर पाई चुनाव आयोग की कैटेरिया पुरा

फोटो

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव नप चुनाव के तहत पिछले तीन दिनों से चल रहे स्कूटनी का कार्य संपन्न हो गया। जिसमें 2 उम्मीद्वारों का फार्म नियम के अनुरूप नही पाया गया। जिसके कारण रद्द हुआ है। डुमरांव एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी  कुमार पंकज ने बताया कि स्कूटनी के दौरान पुरी तरीके से पार्दशीता से कार्य किया गया। मख्य पार्षद के लिए कुल 17 लोगों ने आवेदन किया था। जो सभी वैध पाए गए है। वहीं उप मुख्य पार्षद के लिए 19 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जिसमें सभी की जांच की गई सभी के कागजात पूर्ण थे। वहीं वार्ड पार्षद के लिए 251 प्रत्याशियों ने नमांकन किया थां जिसमें 2 अवैध पाए गए है। इस तरह से 249 आवेदन वैध पाए गए है। जिन दो प्रत्याशी का नमांकन वैध पाया गया। उसमें वार्ड 25 से उम्मीद्वार थे खुशी चंद जो दो साल के अपराधिक मामले में सजा कोर्ट से हो चुकी है। नप चुनाव गाइड लाइन के अनुसानर छह माह के कोर्ट से दोषी पाए जाने वाले प्रत्याशी भी चुनाव नही लड़ सकते है। वहीं दुसरी उम्मीद्वारा वार्ड 35 से चिन्ता थी। जो चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन को पुरा नही कर सकी। जिसके कारण उन्हें अवैध घोषित किया गया है। अगले तीन दिन नमांकन वापसी होगी। उसके बाद ही तय हो पाएगा कि कितने उम्मीद्वार मैदान में बच रहे है।