पैक्स चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को उमड़ी रही भीड़

प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को सभी चार पांच प्रखंडो में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे है।

पैक्स चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को उमड़ी रही भीड़

- ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, चौसा में आठ पैक्स के लिए 176 ने किया है नामांकन

केटी न्यूज/बक्सर/ब्रह्मपुर

प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को सभी चार पांच प्रखंडो में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर पंचायत ब्रह्मपुर के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड कार्यालय ब्रह्मपुर में तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किया। 

बता दें कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की तिथि 11 से 13 नवंबर तक तय की गई थी, जिसमें बुधवार को नगर पंचायत ब्रह्मपुर में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तेज प्रसाद महतो उर्फ तेजा महतो, भारत भूषण सिंह एवं विद्या भूषण सिंह समेत कुल तीन अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। 

ब्रह्मपुर पैक्स के नामांकन में विद्याभूषण सिंह ने अपने नाम से दो पर्चा दाखिल किया। तेज प्रसाद महतो के प्रस्तावक चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश कुमार महतो एवं समर्थक राघवेंद्र प्रताप सिंह थे। इस बार ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन व्यक्ति चुनाव मैदान में उतरे हैं। अभ्यर्थी तेज प्रसाद महतो से बातचीत के क्रम में पूछा गया कि हर साल ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण सिंह ही चुने जाते थे इस बार ऐसा क्या कमी आई की आपको चुनावी मैदान में उतरना पड़ रहा है तो तेज प्रसाद महतो ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह तो बात सच है कि कई वर्षों से पुराने पैक्स अध्यक्ष ही हर साल चुने जाते थे। परंतु अब ऐसा नहीं होगा ब्रह्मपुर के सारे किसान अब जाग चुके हैं। 

नामांकन में उपस्थित अवधेश पांडे, टाना यादव, मनोज पांडे, बीकू सिंह, चंदन पांडे, डा. साकिर हुसैन, चंद्र मोहन पांडे, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, मुनन महतो, कालिका यादव, असीम कुमार, वार्ड पार्षद बसंत नट, पिंटू सिंह, पप्पू यादव, गोगा मुसहर, राहुल अकेला, दिलीप तुरहा, मंसूर अहमद, बबलू सिंह, वह साथ में अन्य किसान मौजूद रहे।

चौसा में अंतिम दिन अध्यक्ष के 10 व सदस्य के 81 ने किया नमांकन 

पहले चरण में होने वाले पैक्स के चुनाव को लेकर कराए जा रहे नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को चौसा प्रखंड के सभी आठ पैक्स के लिए अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान पैक्स समेत कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। जबकि, सदस्य पद पर 81 ने नामांकन का पर्चा भरा। इस तरह चौसा प्रखंड के आठ पैक्स के लिए कुल अध्यक्ष पद पर 34 व सदस्य पद के लिए 142 कुल 176 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया। 

 प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चौसा प्रखंड के विभिन्न आठ पैक्सों में बुधवार अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 प्रत्याशियों में बनारपुर में नामांकन का खाता खोलते हुए तीन प्रत्याशी राजेश तिवारी, ननद कुमार राम व मुन्ना सिंह, सिकरौल से वर्तमान आशुतोष कुमार व श्यामप्यारी देवी, पलिया से अशोक सिंह व मंजू देवी, सरेंजा, डिहरी व रामपुर में एक-एक कुल 10 ने नामांकन किया। जबकि, सदस्य पद पर कुल 81 नामांकन किये गए। इस तरह विभिन्न पैक्स में चुन्नी में अध्यक्ष पद के लिए दो, बनारपुर, पलिया व सरेंजा में तीन-तीन, सिकरौल में पांच, रामपुर में चार, डिहरी में छह व जलीलपुर पैक्स में अध्यक्ष के लिए आठ प्रत्यशी मैदान में है। इस तरह 19 को नाम वापसी की जानी है।