डुमरांव पहुंचे बिहार के श्रम नियोजन मंत्री का एनडीए प्रत्याशी के नेतृत्व में हुआ स्वागत

डुमरांव पहुंचे बिहार के श्रम नियोजन मंत्री का एनडीए प्रत्याशी के नेतृत्व में हुआ स्वागत

- राजपरिवार से मिल एनडीए के नेताओं ने मांगा समर्थन

केटी न्यूज/डुमरांव

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार सरकार के श्रम नियोजन मंत्री संतोष सिंह का प्रथम आगमन डुमरांव में हुआ। डुमरांव आगमन पर भोजपुर कोठी के पास एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान श्रम मंत्री व एनडीए प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ  डुमरांव के महाराज चन्द्रविजय सिंह से मुलाकात कर एनडीए समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सहयोग करनें की अपील की। राज परिवार से उन्हें साकारात्मक जबाव मिला है। इस दौरान संतोष सिंह ने कहा कि पूरे देश में एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी।

उन्होंने बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता से किसी मुगालते में नहीं पड़ने की अपील की। वही एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देश सुरक्षित है। भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्हें देश की चिंता है, जबकि विपक्षी इंडी गठबंधन को अपने परिवार की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ जानती है।

स्वागत कार्यक्रम में राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक, संत कुमार सिंह, निर्भय राय, सुनील सिंह, आशानन्द सिंह, चुनमुन वर्मा नगर अध्यक्ष डुमरांव, राजीव पाठक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डुमरांव, दिपक यादव, विनोद राय, रोहित सिंह तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी मौजूद थे।