हिट वेव के शिकार हुए चुनाव ड्यूटि में योगदान करने गए पांच शिक्षक बीमार, एक की मौत
बक्सर में हीटवेव का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में तैनात पांच शिक्षक हीट वेव का शिकार हो गए।मृतक डुमरा प्रखंड के नावाडेरा गांव के रहने वाले नागेंद्र सिंह के रूप में हुई है।प्राथमिक विद्यालय बनेगी डेरा में यह पोस्टेड थे।जिसमें से एक शिक्षक की मौत इलाज के दौरान हो गई।
केटी न्यूज / बक्सर
बक्सर में हीटवेव का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में तैनात पांच शिक्षक हीट वेव का शिकार हो गए।मृतक डुमरा प्रखंड के नावाडेरा गांव के रहने वाले नागेंद्र सिंह के रूप में हुई है।प्राथमिक विद्यालय बनेगी डेरा में यह पोस्टेड थे।जिसमें से एक शिक्षक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के मुताबिक बक्सर लोकसभा क्षेत्र के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए बेरी हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर में यह सभी शिक्षक योगदान करने गए थे।यह घटना डुमरांव प्रखंड की है।
चुनाव ड्यूटी की प्रक्रिया कर रहे थे, तभी एक-एक कर पांचो शिक्षक हिट वेव की चपेट में आ गए। हीट वेव की चपेट में आने के बाद डिस्पैच सेंटर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौजूद कर्मियों ने बीमार शिक्षकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। वही चार चुनाव कर्मी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर लगता है इलाज कर चारों की जान बचाने का प्रयास कर रहे है। बताते चले की हीट वेव का शिकार होने से एक बीएमपी जवान की कल मौत हो गई थी। उसके बाद आज डिस्पैच सेंटर से एक साथ पांच लोगों चुनाव कर में हीट वेव का शिकार हुए हैं। मृत शिक्षा की पहचान नवानगर प्रखंड के खगेश मंडल के रूप में हुई है।