स्वेच्छा से करें मतदान, बनाए लोकतंत्र को मजबूत - अंशुल अग्रवाल

स्वेच्छा से करें मतदान, बनाए लोकतंत्र को मजबूत - अंशुल अग्रवाल

- बसही में संध्या चौपाल लगा जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक

- महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया गया अधिक जोर

केटी न्यूज/बक्सर  

बक्सर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए सोमवार की शाम  जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत बसही गांव के शिव मंदिर प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।

जहा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर  किया गया। इस दौरान डीएम एसपी ने लोगों को भयमुक्त हो तथा स्वेच्छा से मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व को समझाया। डीएम एसपी ने कहा कि मताधिकार संविधान प्रदत अधिकार है। यह हमारे नागरिकता का प्रमाण है, हमे हर हाल में चुनाव के दिन मतदान करना चाहिए।

बता दें कि बसही गांव बक्सर जिले के सीमावर्ती सुदूर क्षेत्र में स्थित है। जहां, पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम था। यही कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा संध्या चौपाल के लिए इस गांव का चयन किया गया था। संध्या चौपाल के शुरूआत में जीविका दीदियों ने दीपों से रोशनी कर निष्पक्ष मतदान का आह्वान किया।

साथ ही स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाते हुए ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वही, विभिन्न स्लोगनों चुनाव का पर्व, देश का गर्व, पहले मतदान, फिर जलपान, आपका वोट, आपकी आवाज, वोट हमारा है अनमोल, कभी ना लेंगे इसका मोल तथा मतदान आप का कर्तव्य और अधिकार है आदि-आदि स्लोगनों से लोगों को जागरूक किया गया। 

डीएम ने मतदान केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी

संध्या चौपाल को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर मतदान करने का अपील की। वही, उन्होंने मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, वेटिंग रूम, मेडिकल सुविधा, व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि के बारे में जानकारी दी और कहा कि ये सुविधाएं मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गई है, ताकी किसी को इस भीषण गर्मी के मौसम में मतदान केन्द्रों पर परेशानी का सामना न करना पड़े। 

वृद्ध व असक्षम लोगों को मिलेगा पोस्टल बैलेट की सुविधा

डीएम ने बताया कि वैसे मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक के हैं, अथवा दिव्यांग है या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिस कारण मतदान केंद्र पर जाने में असक्षम है तो ऐसे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गांव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत काफी कम है।

इस बार आगामी एक जून को मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर निकटतम मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इस बार औसत बढ़ जाए। उन्होंने खासकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि आपके मत से ही मजबूत सरकार का गठन होगा।

बूथों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

जबकि, पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों से निर्भीक एवं भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई तथा जागरूकता के लिए कैडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जीविका दीदिया, पंचायत प्रतिनिधि तथा गांव के गणमान्य उपस्थित रहे।