देश में पहली बार जगा है हिंदू - हिमंता विश्वशर्मा
- देशहित में अभी कई फैसले लेने बाकी, मथुरा व ज्ञानवापी का लौटेगा पुराना गौरव
- असम के मुख्यमंत्री ने अर्जुनपुर में किया चुनाव सभा को संबोधित
केटी न्यूज/बक्सर
देश में हिंदू पहली बार जगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हिंदुओं में चेतना आई तथा वे सनातन व राष्ट्र विरोधियों को सबक सिखा रहे है। इस बार भी केन्द्र में पूर्ण बहुमत की एनडीए की सरकार बनेगी। उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री व प्रखर हिंदू नेता हिमंता विश्वशर्मा ने शनिवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र के अर्जुनपुर हाई स्कूल के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि काश्मीर से धारा 370 हट गई है, राम मंदिर भी बन गया है। लेकिन, अभी देशहित में कई फैसले लिए जाने है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस बार केन्द्र में एनडीए की सरकार बनी तो भगवान कृष्ण के जन्मस्थली मथुरा व वाराणसी के ज्ञानवापी में भी भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने विपक्षी इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी व लालू प्रसाद एक धर्म विशेष को आरक्षण देने की बात कह रहे है।
उन्होंने कहा कि एनडीए के सरकार ने दस वर्षों में ही चहुंमुंखी विकास कर विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ दिया है। जो विकास 70 वर्षों में नहीं हुआ था वह मोदी जी ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि देश व बक्सर की उन्नति के लिए एनडीए की जरूरी है। क्योंकि एनडीए की सरकार में ही बक्सर की शत प्रतिशत विकास संभव है। इसलिए इस बार चुकना नहीं है, और मोदी के पक्ष में मतदान करना है।
अल्पसंख्यक आरक्षण पर विपक्ष को घेरा
उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व राजद के नेता एक धर्म विशेष को आरक्षण देने की बात कह रहे है। इसके लिए राहुल बाबा से लेकर लालू यादव तक जनता को गुमराह करने में लगे हैं। लेकिन, जनता सब जानती है, धर्म, जाति व परिवार की राजनीति करने वाले हाशिए पर चले गए है। उन्होंने लालू, राहुल गांधी व अखिलेश यादव जैसे विपक्ष के नेताओं पर चुटकी लेते हुए निशाना साधा और कहा कि राम को मंजूर नहीं था
कि ऐसे लोग मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल हो। आगे उन्होंने कहाकि इंडिया गठबंधन के लोग मुस्लिमों को आरक्षण देने के बात करते हैं। जो अपने जीवन में चार चार शादी करते हैं और छोड़ते हैं। जबकि हिन्दू एक शादी में ही परेशान रहते है। उन्होंने बक्सर से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उपस्थित भीड़ ने करतल ध्वनियों से उनके इस बात का समर्थन किया।
भाजपा की सेवा के नाम पर आए और खुद बन गए स्वघोषित उम्मीदवार
चुनावी सभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने असम कैडर के आईपीएस रहे आनंद मिश्र पर कहा कि वे भाजपा की सेवा करने के नाम पर वीआरएस लिए थे, लेकिन बक्सर आकर खुद को स्वघोषित भाजपा उम्मीदवार बन गए थे और जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय प्रत्याशी बन गए। उन्होंने कहा कि वे लोगों के बहकावे में आकर ऐसा किए है। लेकिन, चुनाव बाद मैं उसे लेकर असम जाउंगा।
एनडीए सरकार में ही देश का विकास संभव
इस सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केन्द्र व बिहार में एनडीए के नेतृत्व में ही विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने से पहले जंगलराज था, केन्द्र में भी पिछले दस सालों में विकास का पहिया काफी तेजी से घुमा है। जिसका परिणाम है कि दस साल में भारत दुनिया का 11 वां से पांचवा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है।
उन्होंने कहा कि यदि इस बार केंद्र में मोदी की नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो देश की आर्थिक स्थिति तीसरे स्थान पर आ जायेंगी। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक विजय मिश्र, पूर्व विधायक स्वामीनाथ तिवारी, पूर्व विधायक दिलमणि देवी, पूर्व विधायक अजीत चौधरी, जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद राय,
जिला अध्यक्ष भोला सिंह, भाजपा नेता कतवारु सिंह, सत्येंद्र कंुवर, शेषनाथ पाठक, विनोद राय, राजाराम पाण्डेय, मुखिया अशोक राय, प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक, डुमरी मंडल अध्यक्ष बंशीधर पाण्डेय सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।