बक्सर की धरती ने राम व राष्ट्र को दिशा दी है - योगी आदित्यनाथ

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने धुरंधर स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को बक्सर भेजा। हेलीकॉप्टर से उनके हवाई अड्डा मैदान पहुंचते ही भगवा जोश और नारेबाजी से पूरा इलाका गूंज उठा। जनभावनाओं के बीच योगी का काफिला पहले नाथ बाबा मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर बिहार की समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया।

बक्सर की धरती ने राम व राष्ट्र को दिशा दी है - योगी आदित्यनाथ

-- बक्सर में योगी का प्रहार, बोले बदला है बिहार, अब पीछे नहीं मुड़ने देंगे’

-- बक्सर जिले के सभी एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील, कहा बहनों की सुरक्षा और विकास की राह मोदी-नीतीश के साथ

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने धुरंधर स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को बक्सर भेजा। हेलीकॉप्टर से उनके हवाई अड्डा मैदान पहुंचते ही भगवा जोश और नारेबाजी से पूरा इलाका गूंज उठा। जनभावनाओं के बीच योगी का काफिला पहले नाथ बाबा मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर बिहार की समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया।

इसके बाद वे सीधे आईटीआई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे, जहां एनडीए समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ भी नाथ संप्रदाय से ही आते है। सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन और संचालन रालोमो के जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने किया। मंच पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत ‘जय श्रीराम’, ‘बुलडोजर बाबा’ के नारों और पुष्प वर्षा के साथ हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बिहार और बक्सर के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मां गंगा के आशीष से पावन यह धरती साधु-संतों की तपोस्थली रही है। भगवान श्रीराम की जीवन शिक्षा में बक्सर का योगदान अविस्मरणीय है। इस भूमि ने दुष्ट प्रवृत्तियों का अंत देखा है। उन्होंने कहा कि बक्सर की धरती ने राम और राष्ट्र को दिशा दी है।  उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में बिहार की गौरवशाली भूमिका का उल्लेख करते हुए बाबू जगजीवन राम को याद किया।

-- अंधेरे से रोशनी की यात्रा, ‘मोदी-नीतीश ने बिहार की तस्वीर बदल दी’

जनसभा के मध्य योगी ने विरोधी दलों पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले का बिहार ऐसा था जहां सूर्यास्त से पहले ही लोगों के मन में अंधेरा उतर आता था, सड़कें अपराधियों की जागीर थीं, बहन-बेटियों की सुरक्षा संकट में थी। उन्होंने कहा कि आज मोदी और नीतीश के नेतृत्व में वह अंधेरा छंट चुका है। एलईडी की रोशनी में बेटियां रात तक बेखौफ बाजारों में घूमती हैं। यह बदलते बिहार की पहचान है। योगी ने दावा किया कि सुरक्षा, सड़क और समग्र विकास के आधार पर बिहार नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है।

-- वोट की अपील, ‘बदलते बिहार को रोकने वालों को जवाब दें’

सीएम योगी ने मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदलिए, मोदी भारत को बदल रहे हैं। यह विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने बक्सर के मतदाताओं से आग्रह किया कि राज्य में विकास की प्रदीप्त लौ को और उज्ज्वल बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि बक्सर से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर से जदयू प्रत्याशी संतोष निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह और ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय इन चारों उम्मीदवारों की जीत ही बक्सर के सर्वांगीण विकास की कुंजी है।

-- विपक्ष पर तंज रू ‘कुछ लोग बिहार को फिर पीछे धकेलना चाहते’

योगी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग कभी बिहार को अपराधों की पहचान बनाकर छोड़ गए थे, वे फिर से सत्ता का सपना देख रहे हैं। जनता उनके उस दौर को भूली नहीं है। उन्होंने युवाओं, माताओं-बहनों और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से विशेष रूप से अपील की कि वे इस बदली हुई तस्वीर को बनाए रखने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं।

-- योगी की सभा में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, मंच पर रहे कई दिग्गज

सभा में एनडीए घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उपस्थित प्रमुख नेताओं में दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार), सतीश गौतम, सांसद अलीगढ़ व लोकसभा प्रभारी, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव, हम जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय समेत एनडीए के सभी घटक दलों के हजारों नेता व कार्यकर्ता तथा लाखों की भीड़ मौजूद थी।

उनकी मौजूदगी से साफ संकेत मिला कि बक्सर का चुनावी रण एनडीए पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है।बक्सर की रैली ने भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और एनडीए की चुनावी तैयारी का अंदाजा स्पष्ट कर दिया। जनसभा के दौरान उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत था कि बक्सर की राजनीतिक धड़कन चुनावी समर में तेजी से बढ़ रही है।