नावानगर में डूबे किशोर का शव 32 घंटे बाद बरामद
सोमवार को छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव 32 घंटे बाद मंगलवार की देर रात बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान मनाहथा गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, छठ पर्व के अवसर पर गांव स्थित ठोरा नदी के मनाहथा घाट पर किशोर स्नान कर रहा था,

-- सिकरौल लख के पास एनडीआरएफ टीम ने की बरामदगी
केटी न्यूज/नावानगर
सोमवार को छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव 32 घंटे बाद मंगलवार की देर रात बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान मनाहथा गांव निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, छठ पर्व के अवसर पर गांव स्थित ठोरा नदी के मनाहथा घाट पर किशोर स्नान कर रहा था,

इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद से परिजनों व ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगातार तलाश अभियान शुरू किया था। लगभग 32 घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव सिकरौल लख के पास से बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का शव एनडीआरएफ टीम की सहायता से मंगलवार देर रात बरामद किया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इधर इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी गई है। साथ ही हर तरह से मदद करने की भरोसा दिया।
