ट्रक की टक्कर से बाइक चालक जख्मी, हालत गंभीर
बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर चुरामनपुर के पास मंगलवार की शाम हुए एक हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके डायल 112 की टीम ने गोलंबर के पास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है।

- एनएच 922 पर चुरामनपुर के पास हुआ हादसा, डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर चुरामनपुर के पास मंगलवार की शाम हुए एक हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके डायल 112 की टीम ने गोलंबर के पास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है।
जख्मी की पहचान नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव निवासी मनमोहन राय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह किसी काम से अपने गांव से बाइक द्वारा बक्सर जा रहा था। इसी दौरान एनएच 922 पर चुरामनपुर के पास उसकी बाइक में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में उसका एक हाथ टूट गया है तथा सर में भी गंभीर चोटें आई है।
बहरहाल प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत स्थित बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही उसके स्वजन तथा मित्र अस्पताल पहुंुच गए है।