ट्रैन की चपेट में आ युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
दानापुर डीडीयू रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। वहीं, जीआरपी शव की शिनाख्त में जुट गई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
दानापुर डीडीयू रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। वहीं, जीआरपी शव की शिनाख्त में जुट गई है।
समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी। जिस कारण पोस्टामार्टम के बाद जीआरपी द्वारा शव को नियमानुसार 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया गया है।
युवक की उम्र 20-22 वर्ष के आस पास बताई जा रही है तथा वह पीले रंग का टीशर्ट तथा ग्रे रंग का फूलपैंट पहने हुए था तथा गले में एक गमछा भी था। उसके कपड़े को देख आशंका जताई जा रही है कि वह मजदूरी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार उसका शव पूर्वी रेलवे क्रासिंग से करीब 300 मीटर पूरब अप मेन लाइन पर मिला है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर को आस पास के थानों तथा सोसल मीडिया पर डाला गया है। गौरतलब हो कि इस रेलखंड पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होते रहती है।