पुराना भोजपुर के युवक की तेलंगाना में बेरहमी से हत्या, शव पहुंचते ही मचा चित्कार
प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात कह रही है तेलांगना पुलिस, चार आरोपी गिरफ्ता
केटी न्यूज/डुमरांव
पुराना भोजपुर के एक युवक की तेलांगना में हत्या कर दी गई है। घटना तीन दिन पहले की है। दरवाजे पर शव पहुंचते ही परिजनों में क्रंदन चित्कार मच गया है। मृतक पुराना भोजपुर उत्तर टोला के स्व काशी साह का 19 वर्षीय पुत्र राज कपिल साह हैं। चार भाईयों में सबसे छोटा है तथा परिवार की माली हालत सुधारने पिछले डेढ़ वर्षों से तेलांगना में मजदूरी कर रहा था।
उसकी हत्या तेलांगना के कोथूर पुलिस स्टेशन के थिम्मापुर में की गई है। वह थिम्मापुर एचआईएल कंपनी में काम करता था। उसकी हत्या चाकू गोदकर व पत्थर से मार करने के बाद आरोपियों ने शव को मिट्टी खोद दबा दिया था। लेकिन दोस्तों की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वही उनके निशानदेही पर शव भी बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को वह ड्यूटी से आने के बाद अपने रूम से निकला और 19 जुलाई की रात पुलिस को उसकी लाश बरामद की। इस मामले में जहां तेलांगना पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग में
हत्या की बात बताई है वही मृतक के भाई सूरज साह का कहना है कि उसका भाई प्रेम प्रसंग जैसे मामलों में उलझने वाला नहीं था। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। घटना के बाद गांव में भी मातम पसरा हुआ है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि सभी से हंसी खुशी बात करने वाला कपिल अब इस दुनिया में नहीं हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।