ट्रक के डाला में फंदे पर झूल गया चालक, मौत

ट्रक के डाला में फंदे पर झूल गया चालक, मौत

चौसा थर्मल पावर के गेट के पास खड़ी थी लोहे के एंगल लदी ट्रक  

केटी न्यूज/ चौसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पॉवर प्लांट के गेट पर खड़ी एक ट्रक के चालक ने डाला में फंदे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। घटना बुधवार की रात 11 बजे की है। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रक चालकों तथा पुलिस ने उसे फंदे से उतार सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस  ट्रक के खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के मानसा जिला अंतर्गत भटिंडा के जगजीत

सिंह अपने ट्रक को खुद चलाते थे। वह 3 दिन पहले पड़ोस के गांव चीकूगिया के खलासी कांडा सिंह के साथ ट्रक में लोहे का एंगल भरकर चौसा पावर प्लांट के लिए चले थे। बुधवार की रात में मुख्य गेट पर पहुंच गए थे। इसके बाद खलासी को खाना लाने के लिए भेज दिया तथा घर पर फोन से बात करने लगा। फोन काट वह अचानक ट्रक के डाला में गया और फांसी लगा लिया। आसपास में खाली ट्रकों का चालकों ने जब उसे फंदे पर झूलता देखा तो तत्काल खलासी को इसकी सूचना दी।

हवाई आनन-फानन में थर्मल पावर कर्मियों तथा ट्रक चालकों की भीड़ इकट्ठी हो गई। चालकों के सहयोग से हैं उसे फंदे से उतार  सदर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दी गई है परिजनों के आने के बाद ही इस मामले में एफआईआर दर्ज होगा।