अनहोनी, बहन की शादी का न्योता बांट लौट रहे भाई की ट्रेन से गिर मौत, दो दिन बाद था तिलक

अनहोनी, बहन की शादी का न्योता बांट लौट रहे भाई की ट्रेन से गिर मौत, दो दिन बाद था तिलक

- खुशी के आंगन में रोने-बिलखने लगे लोग, गांव में पसरा मातम

केटी न्यूज/डुमरांव 

बहन की तिलक 11 दिसंबर को शुभ मुहूर्त में तय था। शादी में आने के लिए अपने नाते-रिश्तेदारों को निमंत्रण कार्ड न्योता बांटकर घर लौट रहा भाई के ट्रेन से गिरने के दौरान मौत हो गयी। यह घटना दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित अप लाइन के पोल संख्या 643/1921 के समीप शनिवार की सुबह घटी। युवक नॉन स्टॉप ट्रेन से बक्सर जा रहा था।

इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना स्थित सोनवर्षा गांव निवासी बीरेंद्र मिश्र के 20 वर्षीय पुत्र रामनिवास मिश्र के रूप में हुई है। मृतक बक्सर के पीसी कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का छात्र बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के एसआई विपिन सिंह और आरपीएफ के एसके सिंह सहित रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर इसकी सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी।

घटना की मनहूस खबर मिलते ही खुशियों के आंगन में मातम पसर गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक तीन बहन और दो भाइयों में बड़ा था। वह बहन की शादी को लेकर काफी उत्साहित था और उसे तिलक चढ़ाने के रस्म को पूरा करना था लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली।

घरों में बजने वाली शहनाई की गूंज गमगीन और मायूसी में पसर गयी। बहन की शादी आगामी 14 दिसंबर को होनी थी। बारातियों के आवभगत की तैयारी में परिवार जुटा था। हादसे की खबर के बाद मृतक की बहन सहित घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी। रेल पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मेमो मिलने के बाद कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।