बक्सर में दसवीं की दो छात्रों की सड़क दुघर्टना में मौत, उग्र लोगों ने चार घंटे किया सड़क जाम, 22 दिन बाद थी बोर्ड की परीक्षा

गणतंत्र दिवस के दिन दोपहर सड़क दुघर्टना में दसवीं बोर्ड के दो छात्रों की मौत हो गयी। दुघर्टना के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जामकर बवाल मचाया। हलांकि चार घंटे के लम्बे जाम के बाद जनप्रतिनिधियों-बुद्धिजीवी लोगों व पुलिस समझानें के बाद उग्र लोगों ने सड़क को खोला। जिसके बाद आवागम बहाल हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है।

बक्सर में दसवीं की दो छात्रों की सड़क दुघर्टना में  मौत, उग्र लोगों ने चार घंटे किया सड़क जाम, 22 दिन बाद थी बोर्ड की परीक्षा

केटी न्यूज/ नावानगर

गणतंत्र दिवस के दिन दोपहर सड़क दुघर्टना में दसवीं बोर्ड के दो छात्रों की मौत हो गयी। दुघर्टना के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जामकर बवाल मचाया। हलांकि चार घंटे के लम्बे जाम के बाद जनप्रतिनिधियों-बुद्धिजीवी लोगों व पुलिस समझानें के बाद उग्र लोगों ने सड़क को खोला। जिसके बाद आवागम बहाल हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है। कि दोनों छात्रा बाइक से इकिल गांव की तरफ से कड़सर की तरफ जा रहे थें उसी दौरान लगभग डेढ़ बजे के करीब इकिल गांव के बाहर एनएच 319 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

जिसमें मौके पर ही इकिल गांव निवासी आदित्या चौधरी चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी  चन्देश्वर नारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार को परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रियांश कुमार के पिता सोनवर्षा के द एमेटी स्कूल में शिक्षक है। वो अपने परिवार के साथ सोनवर्षा में ही रहते है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने तेज रफ्तार कार को पीछा कर परमडीह पुल के पास पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कार को पुलिस को सौंप दिया गया।