बक्सर में मगध एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त से मचा हड़कंप

दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तूड़ी रेलवे स्टेशन के सामने हुई ट्रेन दुघर्टना।20802 डाउन मगध एक्सप्रेस टुड़ीगंज के समीप दो हिस्सों में बटी।

बक्सर में मगध एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त से मचा हड़कंप
Accident

बिग ब्रेकिंग

केटी न्यूज़/बक्सर

दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तूड़ी रेलवे स्टेशन के सामने  हुई ट्रेन दुघर्टना।20802 डाउन मगध एक्सप्रेस टुड़ीगंज के समीप दो हिस्सों में बटी।ट्रेन घटना के बाद दो हिस्सों में हुई विभाजित।घटना डुमराव स्टेशन से खुलने के थोड़ी ही देर मगध एक्सप्रेस में हादसे में हुई एक हिंसा।मौके पर स्थानीय लोग मौजूद हैं।पुलिस और रेलवे विभाग को सूचना दी गई है। वहीं घटना में किसी की हताहात होने की सूचना है नही है।

सूचना के अनुसार नई दिल्ली से पटना आने वाले मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी है। ये हादसा डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच हुआ है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। वहीं, रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है और घटनास्थल के लिए रेलवे के अधिकारी रवाना हो गये हैं।

मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया।