संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगा रहे स्वजन जांच में जुटी पुलिस
एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। इस मामले में उसके स्वजन जहां पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है, वहीं परिस्थितिजन्य साक्ष्य दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना ही मान रही है, हलांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के का इंतजार कर रही है।

- नया भोजपुर थाना क्षेत्र के निषादटोली गांव का है मामला, गुरूवार की देर शाम की है घटना, एनएच 922 के किनारे चाट में पड़ा था अचेत, इलाज के दौरान हुई मौत
केटी न्यूज/डुमरांव
एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। इस मामले में उसके स्वजन जहां पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है, वहीं परिस्थितिजन्य साक्ष्य दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना ही मान रही है, हलांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के का इंतजार कर रही है।
वहीं, इस घटना को ले निषादटोली तथा आस पास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। मृतक की पहचान डुमरांव नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में आने वाले वार्ड 15 के निषाद टोला निवासी सुदर्शन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र चौधरी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वह गुरूवार की शाम गांव के ही समीप बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के किनारे स्थित चाट में अचेत पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे वहां से उठाकर इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर ले गई। वहीं, स्वजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व के विवाद में पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी है।
स्वजनों के क्रंदन चित्कार से गमगीन हो गया था माहौल
इस घटना के बाद स्वजनों के क्रंदन चित्कार से गांव का महौल गमगीन हो गया था। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत कुछ वर्ष पहले हो गई थी। इकलौता पुत्र पंकज अभी मात्र 12 वर्ष का हैं। इस घटना के बाद पुत्र पंकज के साथ ही
पिता सुदर्शन चौधरी, माता निर्मला देवी, दोनों छोटे भाई सत्येन्द्र व हरेन्द्र चौधरी के अलावे अन्य स्वजनों तथा रिश्तेदार काफी गमगीन दिखे। हालांकि, इस मामले में समाचार लिखे जाने तक स्वजन एफआईआर दर्ज नहीं कराए थे। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को ले कई तरह की चर्चाएं हो रही थी।
बयान
घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया गया। स्वजनों ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया है। प्रथम दृष्टया यह मामाल दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। स्वजन जैसा आवेदन देंगे उसके अनुसार एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इस बात की जानकारी मिल सकती है कि उसकी मौत कैसे हुई है। - मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, नया भोजपुर