खलिहान में लगी 15 कट्ठे की गेहूं की फसल हुई राख, किसान मायूस

चौसा अंचल के पलिया पंचायत अंतर्गत ओरा गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक खलिहान में रखे गए गेहूं के बोझों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि खेत में रखे करीब 15 कट्ठे की गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पास के किसी खेत में जल रही चिंगारी हवा के साथ उड़कर खलिहान तक पहुंच गई, जिससे यह हादसा हुआ।

खलिहान में लगी 15 कट्ठे की गेहूं की फसल हुई राख, किसान मायूस

केटी न्यूज/चौसा 

चौसा अंचल के पलिया पंचायत अंतर्गत ओरा गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक खलिहान में रखे गए गेहूं के बोझों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि खेत में रखे करीब 15 कट्ठे की गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पास के किसी खेत में जल रही चिंगारी हवा के साथ उड़कर खलिहान तक पहुंच गई, जिससे यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, ओरा गांव निवासी किसान कमला राम ने अपने खेतों से गेहूं की फसल काटकर खलिहान में रखी थी। दोपहर में अचानक खलिहान से धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बाल्टी, पाइप और ट्यूबवेल के सहारे आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य पूजा देवी मौके पर पहुंचीं और दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक खलिहान में रखे सभी गेहूं के बोझे जल चुके थे।

पीड़ित किसान कमला राम ने बताया कि यह फसल उनकी कई महीनों की मेहनत का नतीजा थी, जिसे मड़ाई के बाद बेचने की योजना थी। अब आग से उनकी पूरी मेहनत और उम्मीदें राख हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य ने राजस्व विभाग को घटना की सूचना दी। राजस्व कर्मियों ने स्थल निरीक्षण कर क्षति का आकलन करने का भरोसा दिलाया है। वही, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वह फिर से अपनी जीविका को पटरी पर ला सके।