बक्सर स्टेशन पर टीटी ने यात्रियों से की बदसलूकी, जबरन वसूली का लगा आरोप, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक टीटी ने यात्रियों से जमकर बदसलूकी की। इस दौरान उसने वैध टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों के साथ ही महिलाओं तथा स्टेशन पर अपने सगे संबंधियों को छोड़ने आने वालों के साथ ही मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया तथा उनसे बदसलूकी के साथ ही जबरन उनका चलान काटा। इस दौरान वह बार-बार धौंस दिखाते रहा कि लाल गाड़ी आई है, टारगेट पूरा करना है। पूरे घटनाक्रम ने रेलवे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बक्सर स्टेशन पर टीटी ने यात्रियों से की बदसलूकी, जबरन वसूली का लगा आरोप, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

केटी न्यूज/बक्सर

शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक टीटी ने यात्रियों से जमकर बदसलूकी की। इस दौरान उसने वैध टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों के साथ ही महिलाओं तथा स्टेशन पर अपने सगे संबंधियों को छोड़ने आने वालों के साथ ही मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया तथा उनसे बदसलूकी के साथ ही जबरन उनका चलान काटा। इस दौरान वह बार-बार धौंस दिखाते रहा कि लाल गाड़ी आई है, टारगेट पूरा करना है। पूरे घटनाक्रम ने रेलवे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पानी लेने उतरे यात्री तक का काटा चलान

इस दौरान उक्त टीटी ने वैसे यात्रियों का भी चलान काटा जो वैध टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार दिलदारनगर निवासी देवानंद सिंह फतूहा जाने के लिए यात्रा कर रहे थे। उनके पास दिलदारनगर से फतुहा तक का टिकट भी था। वे बक्सर स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर पानी की बोतल लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे। इसी दौरान टीटी ने उन्हें पकड़कर 985 का चालान काट दिया।

देवानंद का कहना है कि उनके साथ बदसलूकी की गई। वहीं, बक्सर के आदित्य सोनी, आदित्य केसरी और बलिया के संजय वर्मा बक्सर से पटना जाने के लिए टिकट लेकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। टीटी ने उन्हें भी बिना कारण रोका और 700 का चलान वसूल लिया। यात्रियों का आरोप है कि टीटी ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और सीधे चालान काट दिया।

इस दौरान कई ऐसे लोगों का चलान भी उक्त टीटी के ने काटा जो प्लेटफार्म टिकट लेकर अपने सगे संबंधियों को छोड़ने स्टेशन पर आए थे। वहीं, कई मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया, जो न्यूज कवरेज करने स्टेशन पर आए थे। 

यात्रियों ने इसकी शिकायत दानापुर मंडल के डीआरएम से की है तथा उक्त टीटी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, टीटी के बदसलूकी का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह के कॉमेंट कर रहे है। लोग टीटी के व्यवहार की निंदा के साथ ही उस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। अब देखना है कि रेलवे द्वारा उक्त टीटी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।