दर्दनाक हादसा, रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी ट्रक, मालिक सह चालक की मौत

एनएच 922 पर सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को अहले सुबह करीब तीन बजे नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के लेवाड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक कांव नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिर गई।

दर्दनाक हादसा, रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी ट्रक, मालिक सह चालक की मौत

केटी न्यूज/ डुमरांव

एनएच 922 पर सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को अहले सुबह करीब तीन बजे नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के लेवाड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक कांव नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिर गई। इस हादसा में ट्रक के बिना बैठे मालिक सह चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक को चला रहा खलासी ऐन वक्त पर ट्रक से कुद जान बचाने में सफल रहा। हालाकि उसे भी गंभीर चोट लगी है। घटना ट्रक चला रहे खलासी के झपकी आने के कारण घटित हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर आपी पुलिस मौके पर पहुंच जेसीबी के सहारे घंटों मशक्कत कर ट्रक चालक के शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी लक्ष्मण यादव पिता रामसुशील यादव के रूप में हुई है, जबकि जख्मी खलासी उसी गांव का गुड्डू यादव है।  दोनों वाहन संख्या यूपी 65 एचटी 4066 पर दनवार बिहटा से बालू लादकर पुराना भोजपुर की तरफ आ रहे थे। ट्रक को खलासी गुड्डू यादव चला रहा था और वाहन सह मालिक लक्ष्मण यादव ट्रक के केबिन में सो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गौरतलब हो कि एनएच 922 पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है। अभी 2 दिन पहले घटनास्थल से करीब 200 मीटर पूर्व कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में दो टेलर की टक्कर में एक टेलर चालक की मौत हो गई थी। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के बाद सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकलवाया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि फोरलेन पर सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों में भय व्याप्त है। अभी दो दिन पूर्व ही आरा बक्सर फोरलेन पर लेवाड़ गांव के समीप एक खड़ी ट्रेलर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक अन्य ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक ट्रक के केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई थी।