दहेज में नहीं दिए रुपये तो युवक ने कर ली दूसरी शादी, प्राथमिकी दर्ज

जिले में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दहेज में नहीं दिए रुपये तो युवक ने कर ली दूसरी शादी, प्राथमिकी दर्ज
Crime

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दिए गए आवेदन पीड़ित महिला अंजली राय ने बताया है कि दो मार्च, 2019 को उसकी शादी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर के रहने वाले भारतीय सेना में कार्यरत अमित प्रधान से हुई थी। शादी में दहेज के रूप में आठ लाख रुपये के गहने देने के साथ लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे। शादी के कुछ दिनों के बाद ही और रुपयों के लिए उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। वहीं, उसके ससुर सत्येंद्र प्रधान ने अपनी गीता देवी के नाम से जमीन खरीदने के लिए मोटी रकम मांगी। जिसे नहीं देने पर उसके ससुर ने उसके पिता जयशंकर राय पर उनकी अचल संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगे। जिसको लेकर उसके ससुर, सास, पति व उसका देवर अभिषेक प्रधान उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। 

पीड़िता ने बताया कि उसके पति अमित प्रधान ने 2022 में कोर्ट में तलाक के लिए मुकदमा दायर किया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। उसके बाद 25 नवंबर, 2024 को उसके पति ने डुमरी गांव की युवती रौशनी कुमारी से दूसरी शादी की ली। जब उसे इस बात की भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया। जिस पर नाराज होकर उसके ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह से मारा और प्रताड़त किया। मामला जब तूल पकड़ने लगा, तो इस माह के छह तारिख को उसके ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया। उसके ससुराल वालों ने इसकी शिकायत करने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उनपर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।