मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा : बक्सर में निष्कासित किए गए 20 नकलचियों के पास से 14 तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस हुए है बरामद

मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा :  बक्सर में निष्कासित किए गए 20 नकलचियों के पास से 14 तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस हुए है बरामद

केटी न्यूज/बक्सर

पिछले रविवार को केन्द्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) परीक्षा द्वारा आहूत मद्य निषेध सिपाही की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा बड़े पैमाने पर नकल की योजना बनाई गई थी। लेकिन केन्द्रों पर मुश्तैद प्रशासनिक टीम ने इसे विफल कर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराया। बता दें कि परीक्षा के दौरान कुल 20 नकलची परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था। उनके पास से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुए है। एसपी मनीष कुमार ने प्रेस रिजीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि निष्कासित परीक्षार्थियों ने डिजीटल साधनों के माध्यम से नकल की फुलप्रूफ योजना बनाई थी। लेकिन इसे समय रहते पकड़ लिया गया।

निष्कासित परीक्षार्थियों के पास से कुल 14 तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिले है। जिनमें 4 पीस ब्लू टूथ, 7 पीस माईक स्मार्ट एअर बैंड, 2 ट्रांसमिटर, 4 पीस कीपैड मोबाईल, 2 पीस ब्लूटूथ डिवाइस, 2 पीस मोबाईल जैसा डिवाइस, 3 पीस एंच माइक डिवाईस एअर बैंड, 8 पीस स्मार्ट फोन, 2 पीस स्मार्ट वॉच, 2 पीस इलेक्ट्रानिक डिवाईस, 1 पीस वॉकी टॉकी, 1 पीस घड़ी तथा 2 पीस एअर बैंड मिला है। नकल के लिए इतने बड़े पैमाने पर उपकरणों को देख प्रशासनिक टीम भी हैरान थी। वह भी तब जब परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर उनकी सघन तलाशी ली जा रही थी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था तो वे परीक्षा कक्ष में इतने उपकरण लेकर कैसे चले गए। 

गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थियों की सूची

जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से जिन परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें वकील चौधरी, निधि कुमारी, मो साजिद अली, बब्लू कुमार, सुधीर कुमार, सचिन कुमार, मो मतलूम अंसारी, प्रकाश कुमार, राज सौरभ, अभिमन्यु कुमार, राजेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, मो हारून, मो सोहराब, मधुवन यादव, राजेश यादव, रंजन ठाकुर, चंदन ठाकुर उर्फ मुकेश ठाकुर समेत कुल 20 परीक्षार्थी शामिल है। 

कहते है एसपी

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि निष्कासित किए गए परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान विभिन्न तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से कदाचार करते पकड़े गए है। जिन्हंे निष्कासित कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई है।