ठाकुर यादव हत्याकांड : कट्टा बरामद, रिमांड पर लिए आरोपी के निशादेही पर मिली सफलता

ठाकुर यादव हत्याकांड :  कट्टा बरामद, रिमांड पर लिए आरोपी के निशादेही पर मिली सफलता

- एएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझाबरांव गांव में होली की शाम हुए ठाकुर यादव हत्याकांड में उपयोग किये गये हथियार को मुरार पुलिस की टीम ने बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस दबिश के कारण इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस की टीम ने खेत मे लगे बोरिंग के समीप गेंहू में छिपाकर रखे गये ऑटोमेटिक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है। पुलिस की टीम इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं को सुलझाने के लिए सूक्ष्म तरीके से तफ्तीश करने में जुटी है। शनिवार को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी राज ने बताया कि आरोपी ने तीन गोलियां चलाई थी, जिसमें ठाकुर यादव को दो गोली और उनके भतीजे राहुल यादव को एक गोली लगी थी। जख्मी राहुल का इलाज चल रहा है।

पुलिस की टीम अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इसके पूर्व पुलिस ने इस वारदात में शामिल प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़ितों के आवेदन के पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुरार थाने में केस दर्ज किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि उसी मोहल्ले में एक जमीन के टुकड़े की खरीददारी को लेकर दोनों पक्षों के बीच अनबन हो गयी थी। दोनों पक्ष उस जमीन की खरीद को लेकर तत्पर थ,े लेकिन ठाकुर यादव के पक्ष में जमीन रजिस्ट्री हो गयी थी। यह जानकर दूसरा पक्ष नाराज हो गया और आठ मार्च की शाम होली के दिन गोलीबारी कर घटना को अंजाम दिया। घटना में प्रयुक्त हथियार के बरामद होने के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है।