गांव में आई बारात में पिस्टल चमकाना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

गांव में आई बारात में पिस्टल चमकाना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सरस्ती गांव में आई थी बारात, पिस्टल के साथ अपाचे बाइक व दो मोबाईल बरामद

केटी न्यूज/इटाढ़ी

स्थानीय थाना क्षेत्र के सरस्ती गांव में शनिवार की रात आई एक बारात में दो युवकों का पिस्टल चमकाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों के पास से मैगजिन लोडेड एक पिस्टल, एक अपाचे बाइक तथा दो मोबाईल फोन भी बरामद हुए है।

आवश्यक पूछताछ के पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में सरस्ती गांव के द्वारका सिंह के पुत्र विमलेश कुमार व लालबहादूर सिंह के पुत्र पप्पू कुमार शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सरस्ती के रामप्रवेश कुशवाहा की बेटी की बारात आई थी। इस बारात में गांव के दोनों युवक भी शामिल हुए थे तथा लोगों के बीच अपनी हनक दिखाने के लिए पिस्टल चमकाने लगे।

इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ पूछताछ शुरू की तो दोनों एक दूसरे का पिस्टल बताने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी धीरज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।