पैक्स चुनाव की बजी डुगडुगी, जिले 128 पैक्स का दो चरणों मे होंगा चुनाव
प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के चुनाव की डुगडुगी बज गई। राज्य निर्वाचन ने इसकी सूचना जारी कर दी गई है। राज्य में 26 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक पांच चरणों मे चुनाव कराए जाएंगे। बक्सर जिले में सभी ग्यारह प्रखंड के 128 पैक्सों में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
- पहले चरण में 26 को सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई, चक्की, राजपुर व चौसा प्रखंड के कुल 74 जबकि,
- तीसरे चरण में 29 नवम्बर को बक्सर प्रखंड के 12 पैक्स, इटाढ़ी के 15, नावानगर के 14 डुमरांव के 12, केसठ के 1 पैक्स कुल 54 पैक्स का चुनाव
केटी न्यूज/बक्सर
प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के चुनाव की डुगडुगी बज गई। राज्य निर्वाचन ने इसकी सूचना जारी कर दी गई है। राज्य में 26 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक पांच चरणों मे चुनाव कराए जाएंगे। बक्सर जिले में सभी ग्यारह प्रखंड के 128 पैक्सों में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन के अनुसार जिले के सभी 128 पैक्स का चुनाव पहले व तीसरे चरण में कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। बता दे कि प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के चुनाव को लेकर पहले से ही 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक पांच चरणों मे चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी। लेकिन, उस समय किस चरण में किस पैक्स का चुनाव होगा ये नहीं बताया गया था। अब जैसे-जैसे तिथियां नजदीक होती गई। चुनाव की घोषणा भी कर दी गई। पहले चरण के तहत 26 नवम्बर को सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई, चक्की, राजपुर व चौसा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पैक्सों का चुनाव कराए जाएंगे। वही, पहले चरण के लिए नामांकन की तिथि 11 नवम्बर से 13 नवम्बर होगी। जबकि, 29 नवम्बर को बक्सर, इटाढ़ी, नावानगर, डुमरांव व केसठ प्रखंड के पैक्स के चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक नामांकन किये जायेंगे।जिला सहाकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 26 नवम्बर को पहले चरण में सिमरी के सभी सभी 19 पैक्स, ब्रह्मपुर के सभी 17, चौगाई के सभी 5, चक्की के सभी 4, राजपुर के सभी 19 व चौसा के सभी 10 कुल 74 पैक्स जबकि, 29 नवम्बर को तीसरे चरण में बक्सर प्रखंड के 12 पैक्स, इटाढ़ी के 15, नावानगर के 14 डुमरांव के 12, केसठ के एक पैक्स कुल 54 पैक्स का चुनाव कराया जाएगा।
कहते है डीसीओ
इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि जिले के सभी 128 पैक्सों में दो चरण में चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ का चयन, बैलेट पेपर तथा मतगणना की तैयारी की जा रही है। डीसीओ ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा।