अनियमित बिजली आपूर्ति को ले उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को केसठ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पावर सब स्टेशन रामपुर और नावानगर में जिला पार्षद पूर्वी दक्षिणी नावानगर डा. राजीव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

अनियमित बिजली आपूर्ति को ले उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

केटी न्यूज/केसठ 

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को केसठ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पावर सब स्टेशन रामपुर और नावानगर में जिला पार्षद पूर्वी दक्षिणी नावानगर डा. राजीव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग की। इस दौरान किसानों व उपभोक्ताओं ने मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि रामपुर पावर सब स्टेशन क्षेत्र में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान है। कभी मेंटनेंस के नाम पर तो कभी हल्की बारिश व हवा होने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होना आम बात हो गया है।

वहीं जब बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं द्वारा विभागीय अधिकारियों से सरकारी नंबर के मोबाइल पर संपर्क किया जाता है तो पदाधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते है।  इसको लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं एवं किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों की मुख्य मांगो में कृषि फिटर में 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने, ग्रामीणों व छात्र छात्राओं के हित में 24 घूमते बिजली उपलबंध कराने, 33 हजार के फाल्ट को दुरुस्त करने, पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर का पावर दुगुना करने, किसानों को कनेक्शन के ऑन लाइन आवेदन पर तुरंत करवाई करने, बिजली हुए मौत पर परिजनों को मुआवजा देने सहित अन्य मांग शामिल थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला पार्षद ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति व उच्च अधिकारियों के निष्क्रियता से किसान व क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान है।

विभाग इस पर अविलंब सुधार नही करती है तो विद्युत विभाग के खिलाफ चरणवद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से जंगली यादव, अजमेर खान, बिकास कुमार, चंदन कुमार, महेन्द्र तुरहा, पिंटू यादव, विश्वमित्र पाल, विजय शंकर कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित रहे।