हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकला ताजिया जुलूस, युवाओं ने परंपरागत हथियारों पर दिखाए करतब

रविवार को डुमरांव में मोहर्रम का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। जुलूस में शामिल युवाओं ने परंपरागत हथियारों के साथ करतब दिखाए। बता दें कि मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजिया जुलूस निकाला जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसकी चहुंओर वाहवाही हो रही थी।

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकला ताजिया जुलूस, युवाओं ने परंपरागत हथियारों पर दिखाए करतब

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार को डुमरांव में मोहर्रम का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। जुलूस में शामिल युवाओं ने परंपरागत हथियारों के साथ करतब दिखाए। बता दें कि मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजिया जुलूस निकाला जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसकी चहुंओर वाहवाही हो रही थी।

यह जुलूस मिल्लते नौजवान एकता ताजिया कमिटि, शहीद गेट, चुड़ी बाजार, गोला रोड, डुमरांव के तत्वावधान में निकाला गया था। जिसे संपन्न कराने में खलीफा मो. सलीम खां, मो. तस्लीम खां, मो. साहेब कुरैशी, मो. एकलाख कुरैशी, मो. सुहैल राईन, मो. नेहाल राईन, मो. आलीम कुरैशी, मो. ईमरान राइन, मो. आमीन खां सरीखे सैकड़ो युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

शहर की सड़कों पर लाठी-डंडा, तलवार, बना-बनैठी आदि के अलावे कई हैरतअंगेज करतब को देख लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे थे। जुलूस के दौरान लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात था। 

एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार आदि इस जुलूस का निरीक्षण करते देखे गए। वहीं, जुलूस के मद्देनजर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। देर रात जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

अंत में जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी।