चौसा में फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने शांतिपूर्व माहौल में पर्व मनाने का दिया संदेश

चौसा में फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने शांतिपूर्व माहौल में पर्व मनाने का दिया संदेश

- बूटों की थाप से असमाजिक तत्वों में मचा हड़कंप

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिसबल ने किया नगर पंचायत व पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च

केटी न्यूज/चौसा 

रविवार की दोपहर अचानक से नगर पंचायत के अलावा ग्रामीण इलाकों में भारी पुलिस बल पहुंच गई। अचानक से विशेष पुलिस के कदम ताल व बूटों को थाप से चौसा के क्षेत्र थर्रा गया। जहा गलत कार्य करने वाले अराजक तत्व के लोगों में हड़कम्प मच गई। हालांकि, ये पुलिस बल चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव की व्यवस्था को लेकर कदम ताल की गई।

बता दें कि आगामी एक जून को बक्सर लोकसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर प्रशासन शांतिपूर्ण व निर्भीक चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारी की जा रही है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर मुफस्सिल थाना के एस आई सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा थाने के नगर पंचायत क्षेत्रों फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को भयमुक्त माहौल में चुनाव में भाग लेने का संदेश दिया तो दूसरी तरफ शराब माफिया व तस्करी पर छापेमारी भी की।

पुलिस बल सबसे पहले अखौरीपुर गोला, नारायणपुर, खिलाफतपुर, चौसा स्टेशन, नरबतपुर आदि गांवों के गली-गली में फ्लैग मार्च की गई। वही लोगो को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में वोटिंग में भाग लेने की अपील की। इस फ्लैग मार्च से जहां लोग शान्ति वातावरण महशूस करने लगे तो दूसरी तरफ अराजक तत्वों में पुलिस का भय बन गया।

इसी तरह शाम को चौसा बाजार, हादीपुर, मिश्रवलिया, कम्हरिया, कमरपुर आदि गांवों में भी फ्लैग मार्च निकली गई। पुलिस बल के फ्लैग मार्च से गलत धंधा करने वालों में भी भय बना हुआ है। इस फ्लैग मार्च के तहत शांति व्यव्स्था भंग करने वाले व शराब माफियाओं की टोह भी ली गई।