नावानगर में डीटीओ ने विशेष अभियान चला वसूले 2.23 लाख का जुर्माना

विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर में विशेष ड्राइव चलाते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पॉल्यूशन प्रमाण पत्र इत्यादि की सघन जांच की। जिसमें उक्त कारणों के उल्लंघन में 30 वाहन चालकों से कुल 2 दो 23 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

नावानगर में डीटीओ ने विशेष अभियान चला वसूले 2.23 लाख का जुर्माना

केटी न्यूज/डुमरांव

विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर में विशेष ड्राइव चलाते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पॉल्यूशन प्रमाण पत्र इत्यादि की सघन जांच की। जिसमें उक्त कारणों के उल्लंघन में 30 वाहन चालकों से कुल 2 दो 23 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने चालक एवं ग्रामीण जनता के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के बारे में चर्चा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने लोगों से यातायात संकेतों का पालन करने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट जरूर पहनें। डीटीओ के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। जांच अभियान से बचने के लिए वाहन चालक रास्ता बदल भागते नजर आ रहे थे। डीटीओ ने कहा कि विभागीय निर्देश पर आगे भी यह विशेष अभियान जारी रहेगा।