ब्रेकिंग न्यूज, स्कूल में पढ़ाने के दौरान शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत

सोमवार को शिक्षा विभाग के लिए एक बुरी खबर आई है। प्रखंड के मध्य विद्यालय नगवा में पोस्टेड एक नियोजित शिक्षक की पढ़ाने के दौरान क्लास रूम में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

ब्रेकिंग न्यूज, स्कूल में पढ़ाने के दौरान शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत

केटी न्यूज/ सिमरी

सोमवार को शिक्षा विभाग के लिए एक बुरी खबर आई है। प्रखंड के मध्य विद्यालय नगवा में पोस्टेड एक नियोजित शिक्षक की पढ़ाने के दौरान क्लास रूम में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। उसे क्लास रूम में अचेत होने के बाद प्रधानाध्यापक तथा साथी शिक्षको ने तत्काल इलाज के लिए सिमरी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री गांव का रहने वाला था तथा 2014 से मध्य विद्यालय नगवा में पोस्टेड था। मिली जानकारी के अनुसार वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी स्कूल गया था तथा चेतना सत्र के बाद अपने निर्धारित कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहा था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई तथा वह कक्षा में ही गिरकर अचेत हो गया। शिक्षक को क्लास रूम में गिरते देख छात्र दौड़कर प्रधानाध्यापक के पास पहुंचे तथा घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही विद्यालय के शिक्षकों में अफरा तफरी मच गई तथा तत्काल उन्हें इलाज के लिए सिमरी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर शिक्षक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। सिमरी सीएचसी पर परिजनों के क्रंदन चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है। जबकि दर्जनों की संख्या में शिक्षक भी इस घटना को सुन अस्पताल पहुंचे हैं। शिक्षक नेता शालिग्राम दुबे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विश्वनाथ की मौत शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।