पुलिस ने बढ़ायी रात्रि गश्त, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

पुलिस ने बढ़ायी रात्रि गश्त, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश
थाने का निरीक्षण करते एसडीपीओ

पुलिस ने बढ़ायी रात्रि गश्त, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

- एसडीपीओ ने गश्त के दौरान कई थानों का किया निरीक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव

एसपी मनीष कुमार ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रात्रि गश्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिसको लेकर डुमरांव अनुमंडल पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने गश्ती के दौरान अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वाहनों की

चेकिंग, संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, बाजार, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशन, सरकारी व निजी अस्पताल सहित होटल, रेस्टोरेंट, बैंक व एटीएम के आसपास की चेकिंग कर विधि सम्मत कार्रवाई की। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने रात्रि गश्ती के दौरान अनुमंडल के कई थानों का निरीक्षण किया और थानाध्यक्षों को किसी पर प्रकार की लापरवाही नही

बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इस तरह के अभियान चला रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि आम नागरिक बिना किसी डर के किसी भी समय पुलिस से मदद लेने के लिए थाने व चौकी में जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम या फिर

डायल 112 पर भी सहायता प्राप्त कर सकते है। एसडीपीओ ने बताया कि विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की रोकथाम को लेकर यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। पुलिस यातायात नियमो के तहत वाहनों का परिचालन करने की हिदायत दे रही है। चेकिंग के दौरान अपराधी, शराब तस्कर, फरार वारंटियों पर पुलिस की विशेष नजर है। इसके अलावे वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट के अलावे ट्रिपल लोडिंग पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।