केन्द्रीय ऊर्जा सचिव ने किया निर्माणाधीन थर्मल पॉवर प्लांट का निरीक्षण, ब्वायलर का किया उद्घाटन
चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट का जायजा लेने सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने इस दौरान प्लांट का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य मंे हो रहे विलंब के कारणों की जानकारी ली।
- वैकल्पिक पानी, रेल कॉरिडोर व परियोजना में निर्माणधीन तकनीकी उपस्कर व ब्वायलर आदि का लिया जायजा
- अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को शीघ्र चालू कराने का दिया निर्देश
केटी न्यूज/चौसा
चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट का जायजा लेने सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने इस दौरान प्लांट का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य मंे हो रहे विलंब के कारणों की जानकारी ली। केन्द्रीय उर्जा सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस पॉवर प्लांट का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। पॉवर प्लांट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिनी ब्वायलर का उद्घाटन किया।
इस दौरान उनके साथ एसजेवीएन के सीएमडी सुशील कुमार शर्मा, सीईओ विकास शर्मा, जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार उपस्थित रहे। ऊर्जा सचिव बक्सर आने के बाद सीधे चौसा में बन रहे बिजली परियोजना का जायजा लेने पहुंचे। जहा पहले कच्चे सामग्री कोयला डंप के लिए बनाए गए वैकल्पिक तीसरी लाइन का निरीक्षण किया। सीएमडी ने उन्हें कच्चे सामग्री प्लांट तक पहुंचाए जाने संबंधी जानकारी दी।
बताया गया कि ट्रेन से पहुंचे कोयला को यहां डंप किया जाएगा। फिर यह से सड़क मार्ग से प्लांट स्थल कोयला पहुंचेगा। इसके बाद वाहनों की लम्बी काफिले प्लांट स्थल पहुंची। वहा उन्होंने बिजली उत्पादन संबंधी बने कई तकनीकी मशीनों, ब्वायलर, रोट्रेट आदि निर्मित व निर्माणधीन सम्बन्धी तकनीकों उपष्करो का जायजा लिया। इसी दौरान मिनी ब्वायलर लाइट का बकायदा शिलापट्ट से पर्दा हटा उद्घाटन किया गया।
जहा सारी मशीनों व निर्माणधीन प्लांट की जानकारी दी गई। इसके बाद वे एसजेवीएन कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। वही, बताया गया कि वे जिला मुख्यालय में डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार व सीएमडी सुशील कुमार शर्मा के साथ प्लांट के निर्माण की
तैयारी व इसी वर्ष पहली यूनिट को प्रारम्भ करने संबंधी समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे मीडिया से रूबरू होंगे। ऊर्जा सचिव के प्लांट भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के अलावा परियोजना के पदाधिकारीगण मौजूद थे।