डुमरांव मे होल्डिंग टैक्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
पिछले मंगलवार को नगर परिषद के हुए बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का मनमानी ढंग से वसूली का मामला छाया रहा। इस एजेंसी को हटाने पर वार्ड पार्षदों ने सहमति जतायी थी।
- नप बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स एजेंसी को हटाने का प्रस्ताव एजेंडा में था शामिल
केटी न्यूज/डुमरांव
पिछले मंगलवार को नगर परिषद के हुए बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का मनमानी ढंग से वसूली का मामला छाया रहा। इस एजेंसी को हटाने पर वार्ड पार्षदों ने सहमति जतायी थी। लिहाजा बोर्ड में की बैठक में हटाने का एजेंडा पास कर दिया। नगरवासियों ने खुशी जताते हुए कहा कि बोर्ड ने इसे हटाने का प्रस्ताव पास कर नगरवासियों को आर्थिक संकट से उबारा है।
विदित हो कि होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए पहले से ही गली, संपर्क सड़क, मुख्य सड़क सहित अन्य स्थानों पर आवास का अलग-अलग टैक्स निर्धारित किया है। सबसे अधिक टैक्स स्टेशन रोड, चौक रोड, गोला रोड में जिसका घर या दुकान है, उसका टैक्स ज्यादा है।
वहीं गली वालों और संपर्क सड़कों का कम है। एजेंसी वाले मुख्य सड़क पर घर दिखाकर टैक्स की वसूली कर रहे थे। कईबर नगरवासियों से इस बात को लेकर झंझट भी हुआ तो सुधार किया गया। जो विरोध किया उसका सुधार हुआ जो जानता नहीं है,
उससे कंपनी मनमाना वसूली करता रहा। फिर इसका विरोध शुरू हो गया और एस्प्रो इंडिया कंपनी को हटाने का फैसला नप बोर्ड ने लेकर नगरवासियों को आर्थिक दोहन से बचा लिया।