ई-केवाईसी शिविर का आयोजन, 20 लाभार्थियों का ई-केवाईसी संपन्न

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत कतकिनार पंचायत के खरवानिया गांव स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 20 किसानों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

ई-केवाईसी शिविर का आयोजन, 20 लाभार्थियों का ई-केवाईसी संपन्न

-- किसानों में दिखा उत्साह, अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

केटी न्यूज/केसठ 

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत कतकिनार पंचायत के खरवानिया गांव स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 20 किसानों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

यह शिविर सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आयोजित किया गया था, जिसके तहत सभी लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य किसानों को समय पर योजना का लाभ देना और डिजिटल प्रक्रिया से जोड़ना है।

मौके पर किसान सलाहकार रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, तकनीकी कर्मी एवं अन्य किसान उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर लाभार्थियों की पहचान, आधार सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाईं।

किसान सलाहकार रितेश कुमार ने उपस्थित किसानों से अपील की कि जिन किसानों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है, वे अगली तिथि पर दस्तावेजों के साथ शिविर में अवश्य पहुंचें, ताकि अगली किस्त का भुगतान बाधित न हो।