सिमरी में मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर एसडीएम ने किया पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण
थान क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट एवं परसनपाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन के कार्य जोरों पर है, इसको लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा हैं
- मातहतों को दिए कई आवश्यक निर्देश, तेज हुई तैयारियां
केटी न्यूज/सिमरी
थान क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट एवं परसनपाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन के कार्य जोरों पर है, इसको लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा हैं कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कि जा सकता हैं, लेकिन अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। इसी कड़ी में अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने मंगलवार को परसनपाह पंचायत सरकार भवन एवं राजपुर कला पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया।
इस दौरान बातचीत मे बताया कि संभवतः मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो सकता हैं। बहरहाल सरकार की योजनाओं को धरातल पर सुचारू रूप से उतारना प्रशासन की जिम्मेदारी होती हैं। इसलिए सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजना को विकास की पथ पर चलाया जा रहा। राज्य सरकार के द्वारा फिलहाल गांव के बच्चों के लिए खेलकूद के मैदान एवं पुस्तकालय तथा अन्य बौद्धिक विकास के लिए संसाधन को तैयार करना प्रथम प्राथमिकत बन गई है।
जिस कारण परसनपाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन मे बुद्धा पार्क, रोज पार्क, 27 नक्षत्र वाटिका, डिजिटल ब्रह्मपुत्र पुस्तकालय, खेल स्टेडियम, डाकघर, यात्री शेड, शुद्ध जल मंदिर पीयाऊ संरपच कक्ष, उप सरपंच कक्ष का निर्माण यथाशीघ्र किया जाना आपेक्षित हैं।