पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन पर धान की फसल देख भड़के जिला पंचायत राज पदाधिकारी
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने रविवार को इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर जलवासी तथा प्रखंड राजपुर के ग्राम पंचायत दुल्फ़ा, रसेन एवं तियरा में स्वीकृति प्राप्त पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
- जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने इटाढ़ी व राजपुर में पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित भूमि का किया निरीक्षण
- अतिक्रमण हटाने व मानक के अनुरूप भवन निर्माण कराने का दिया निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने रविवार को इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर जलवासी तथा प्रखंड राजपुर के ग्राम पंचायत दुल्फ़ा, रसेन एवं तियरा में स्वीकृति प्राप्त पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर जलवासी के ग्राम हरपुर में निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पाया कि स्वीकृति प्राप्त भूमि पर धान की फसल लगी है। पूछने पर पता चला कि स्थानीय ग्रामीणों ने इस जमीन का अतिक्रमण कर धान की खेती कर ली है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी भड़क उठे तथा इटाढ़ी सीओ एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाए, ताकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सहायक अभियंता को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का दिया निर्देश
पंचायत राज पदाधिकारी ने निरीक्षण स्थल पर मौजूद भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंन कहा कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वे राजपुर प्रखंड के दुल्फा, रसेन व तियरा पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन का अवलोकन कर स्थानीय सीओ तथा भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को कई आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में संबंधित पंचायतों के राजस्व कर्मचारी, अंचल अधिकारी इटाढी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजपुर, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर आदि उपस्थित थे।