जरूरतमंदों की सहायता है सबसे बड़ा धर्म - विधायक
- स्व. जगदीश प्रसाद के पावन स्मृति में 200 जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण
केटी न्यूज/डुमरांव
जे .पी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा स्व. जगदीश प्रसाद की पावन स्मृति में शनिवार को 200 चयनित जरूरतमंदो के बीच मुप्त कंबल का बितरंण किया गया। यह वितरण रोटरी जगदीश आई अस्पताल परिसर में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने अपने हाथों कंबल का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने स्व. जगदीश प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जरूरतमंदो के बीच प्रति वर्ष जेपी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कंबल व साड़ी वितरण के साथ ही मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जाता है। इस प्रकार के समाजिकता के कार्याे मे अपनी सहभागिता पर मुझे गर्व है। विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने स्व. जगदीश प्रसाद के पुत्र व ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप जायसवाल के सामाजिक कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं किसी भी गरीब और लाचार लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल भेजता हूं, यहां उनका मुफ्त में ऑपरेशन हो जाता है, इसके लिए हॉस्पिटल के प्रबंधक को धन्यवाद देता हूं।
वही, ट्रस्टी प्रदीप जायसवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूज्य पिताजी के याद में हॉस्पिटल की स्थापना किया गया है। जहां जरूरतमंद लोगों के आंखों का मुफ्त इलाज और मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाता है। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला उप शाखा डुमरांव के सचिव मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, राकेश सोनी, कमलेश सिंह, मनोज केशरी, नगर परिषद चेयेरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, रामबहादूर सिंह, रोहित जायसवाल, रमेश केशरी, संजय दयाल, रामनाथ तिवारी, संजय तिवारी, विनोद वर्मा, अंबरीश पाठक, विन्ध्याचल ओझा, राजू केशरी, विक्की केशरी, अजीत जायसवाल, अनुराग मिश्रा और हॉस्पिटल के सभी स्टाफ मौजूद थे।