युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद

एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए अपने परिजनों को ह्वाट्सऐप कॉलिंग के जरिए पांच लाख रूपए की डिमांड कर डाली तथा बताया कि रूपया नहीं देने पर अपहरणकर्ता उसे जान से मार देंगे।

युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद

- सिकरौल थाना क्षेत्र के सतुहड़ी गांव का है युवक, यूपी के चंदौली से बरामद कर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष किया प्रस्तुत, डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूूज/डुमरांव 

एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए अपने परिजनों को ह्वाट्सऐप कॉलिंग के जरिए पांच लाख रूपए की डिमांड कर डाली तथा बताया कि रूपया नहीं देने पर अपहरणकर्ता उसे जान से मार देंगे। उसने परिजनों को डराने के लिए उसने कुछ फोटो भी ह्वाट्सऐप पर भेजे जिसमें उसके सर पर चोट के निशान जैसा कुछ था। इसके बाद उसके दादा ने तुरंत सिकरौल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही सिकरौल पुलिस ने एसपी मनीष कुमार को पूरी घटना बताई। उन्होंन तत्काल डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर युवक को बरामद करने का निर्देश दिया। इस निर्देश पर डीएसपी ने तकनीकी साधनों तथा मोबाईल सर्विलांस का सहारा लिया। जिसमें युवक के चंदौली में होने की जानकारी मिली। इसके बाद एक पुलिस टीम भेज उसे सकुशल बरासद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। गुरूवार को डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। 

प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि सतुहड़ी के विजय कुमार का पुत्र उपेन्द्र कुमार 23 जुलाई को अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। वह, शाम तीन बजे बक्सर स्टेशन से जनसाधारण एक्सप्रेस पकड़ दिल्ली के लिए रवाना हुआ। लेकिन, दिल्ली जाने के बजाए किसी तरह डीडीयू स्टेशन पर ही उतर गया। शाम सात बजे उसी के मोबाईल से ह्वाट्सऐप कालिंग के जरिए परिजनों को अपरहण की जानकारी दे पांच लाख रूपए की मांग की गई। उपेन्द्र ने रोते हुए बताया था कि ये लोग काफी खतरनाक है तथा रूपया नहीं देने पर मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद उसके दादा नंद किशोर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 24 घंटे में उक्त युवक को बरामद कर लिया। 

मामले की चल रही है जांच

प्रेस वार्ता के दौरान जब डीएसपी से पूछा गया कि क्या युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी तो उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला ऐसा ही लग रहा है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में अबतक युवक ने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है। जिससे इस बात की आशंका गहराने लगी है कि वह परिजनों से रूपया ऐठने के लिए ही खुद के अपहरण का नाटक रचा था। लेकिन पुलिस की मुश्तैदी तथा डुमरांव डीएसपी की सुझबूझ से उसकी एक न चली। बहरहाल युवक के सकुशल बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है तथा डुमरांव डीएसपी को धन्यवाद दिया है। डीएसपी ने बताया कोर्ट के निर्णय के अनुसार इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।