ग्रामीण कार्य विभाग कर्मियों ने नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर देश व्यापी ब्लैक डे मनाया

कार्यक्रम के अवसर पर आज 1 सितम्बर को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल डुमरांव के पदाधिकारीयों, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ब्लैक डे मनाया। इस अवसर पर कार्यालय के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। फिर उन्होंने कार्यालय परिसर में पुरानी पेंशन बहाल करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी आक्रोशित थे, उनका कहना था कि इसी देश में राजनेताओं को चार-चार पुरानी पेंशन मिल रही है,ओर हमलोगों को अंशदायी पेंशन ।यह कहां का न्याय है

ग्रामीण कार्य विभाग कर्मियों ने नेशनल मूवमेंट  फोर ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर देश व्यापी ब्लैक डे मनाया

केटी न्यूज, डुमरांव। 

कार्यक्रम के अवसर पर आज 1 सितम्बर को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल डुमरांव के पदाधिकारीयों, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ब्लैक डे मनाया। इस अवसर पर कार्यालय के  तमाम पदाधिकारी व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। फिर उन्होंने कार्यालय परिसर में पुरानी पेंशन बहाल करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी आक्रोशित थे, उनका कहना था कि इसी देश में राजनेताओं को चार-चार पुरानी पेंशन मिल रही है,ओर हमलोगों को अंशदायी पेंशन ।यह कहां का न्याय है

कार्यक्रम को समबोधित  करते हुए  के राज्य संगठन सचिव लवकुश  सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 2004 में तत्कालिन वाजपेयी सरकार ने हमसे हमारी पेंशन छिनने का काम किया था। तबसे हमलोग इसे  लागु करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसे लागु नहीं करती है।लवकुश सिंह ने कहा की पेंशन बुढ़ापे का सहारा है,लाठी है,मान सम्मान है।

उन्होंने जानकारी दिया कि 14 सितम्बर 2025 को पटना के मील्लर स्कूल में पेंशन अधिकार रैली का आयोजन किया गया है,जिसमें लाखों लोग उपस्थित होंगें 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में उपवास कार्यक्रम तथा 12 सितम्बर को पुरे राज्य में मशाल जूलूस निकाला जाएगा।

कार्यक्रम में  संजय कुमार, राम लाल राम, कुन्दन कुमार , अनुराग सिंह , संतोष कुमार तिवारी, संजय कुमार , मन प्रीय मधुकर ,ई0 श्री मती प्रेम लता कुमारी,ई0ओम प्रकाश गौतम ,ई0 विनोद कुमार,ई0 मनीषा कुमारी,अविनेश राजा,रविरंजन प्रकाश ,अभिमन्यु कुमार,ऋषभ सिंह ,कुमार कुमार,मन लाल यादव,प्रेम चन्द चक्रवर्ती ,मो0 शाह फैसल,धर्मेन्द्र कुमार चंचल,लल्लू कुमार,सुरेश सिंह ,मो0 साजीर हुसैन,मुनी जी सिंह ,रमेश राम,राम चन्द्र  रज्जक,उपेन्द्र यादव,मोहन राय,अमर कुमार वर्मा,तथा विनोद मिश्र मुख्य रुप से उपस्थित थे।