नया भोजपुर में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नया भोजपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय गांव में फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त माहौल में मतदान का संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया था। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गई और अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया गया।

-- फ्लैग मार्च निकाल पुलिस प्रशासन ने दिए भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने का संदेश
केटी न्यूज/डुमरांव
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नया भोजपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय गांव में फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त माहौल में मतदान का संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया था। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गई और अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया गया।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनाव से पूर्व सुरक्षा की समीक्षा और जनता में विश्वास कायम करना है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने या सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन आचार संहिता के नियमों का अनुपालन कराने को लेकर चौबीसों घंटे सक्रिय है।
बता दें कि इसके पहले भी नया भोजपुर थाने की पुलिस अर्द्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को यह साफ संदेश दे चुकी है कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों की इस बार खैर नहीं होगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि फ्लैग मार्च के साथ ही वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। इसके अलावे शराब, मादक पदार्थ तथा रूपयों की तलाशी भी तेज कर दी गई है। ताकि, मतदान किसी तरह से प्रभावित न हो सके।