सिमरी में आयोजित हुई बीस सूत्री की बैठक, अनुपस्थित रहे आधा दर्जन से अधिक अधिकारी
आज सिमरी प्रखंड सभागार में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी ने किया। समिति के सदस्य सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेंद्र यादव ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों के स्वागत अभिनंदन के बाद बैठक को संचालित किया।

केटी न्यूज/सिमरी
आज सिमरी प्रखंड सभागार में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी ने किया। समिति के सदस्य सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेंद्र यादव ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों के स्वागत अभिनंदन के बाद बैठक को संचालित किया।
बैठक में आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रुप से अंचल अधिकारी व कृषि पदाधिकारी शामिल है। पूरे बैठक में आरोप और शिकायतों का दौर चलता रहा। अध्यक्षता कर रहे श्री त्यागी ने कहा कि पीछे क्या हुआ अतीत में नहीं जाना है,
लेकिन आगे से किसी भी विभाग में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सचिव कभी भी किसी भी विभाग में औचक निरीक्षण करते रहेंगे और गलतियां पाए जाने पर उचित करवाई की जाएगी।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि मनरेगा में जल संरक्षण के लिए पोखरा की खुदाई होती है, लेकिन किसी भी पोखरा में पानी नहीं है। सदस्यों ने इस पर नाराजगी जताई और इसके बदले दो राजस्व ग्राम के बीच का चक रोड के कच्ची सड़क निर्माण का प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया। डुमरांव नगर परिषद का कचरा मझवारी मेला के सामने सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। थानाध्यक्ष से इस पर त्वरित रोक लगाने को कहा गया।
बैठक में जल जमाव, सिमरी, नियाजीपुर बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाने और अनुसूचित जाति बस्तियों में सामुदायिक शौचालय निर्माण, हर खेत में बिजली, गांव में जर्जर विद्युत तार को बदलने पर चर्चा किया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा प्रखंड परिसर में यथाशीघ्र पेयजल की समुचित व्यवस्था करने। केशोपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से 214 वार्ड को सप्लाई गया है,
लेकिन किसी भी वार्ड में अब तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, इस पर विभाग की विशेष खिंचाई हुई। त्यागी ने कहा कि सबसे अधिक शिकायतें अंचल के कार्यों को लेकर थी, परंतु अंचल अधिकारी अनुपस्थित रहे। शायद उन्हेें पहले से ऐसा आभास था जिसके कारण वे बैठक में उपस्थित नहीं हुए। बैठक में अनुपस्थित सदस्यों पर भी चर्चा की गई तथा मांग किया गया कि अगली बैठक में सभी अधिकारी उपस्थित हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायत पर आवास सहायकों को फटकार लगाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस आवेदन प्रक्रिया के बाद एक बार पुनः फिजिकल भौतिक सत्यापन के बाद ही लिस्ट जारी होगा, ऐसा ऊपर से आदेश भी आ चुका है। बैठक में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ए अलावा सभी सदस्य उपस्थित रहे।