डुमरांव को जलजमाव से मुक्ति का तैयार हो रहा है मॉस्टर प्लान - जीवेश
डुमरांव शहर से मेरा खास लगाव है। डुमरांव को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान बना लिया गया है। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। जल्दी ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में डेªनेज सिस्टम को दुरूस्त कर जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

-- डुमरांव में बोल नगर विकास मंत्री बिहार में कचरा से तैयार होगी बिजली व गैस, वेस्ट मैनजमेंट की नीति बनकर तैयार
-- शहरी भूमिहीनों के लिए जमीन चयन कर मकान बना देने का है लक्ष्य, जिले में 40 करोड़ रूपए खर्च कर निकायों को चकाचक बनाएगी सरकार
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव शहर से मेरा खास लगाव है। डुमरांव को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान बना लिया गया है। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। जल्दी ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में डेªनेज सिस्टम को दुरूस्त कर जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
उक्त बाते सूबे के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र ने डुमरांव में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जलजमाव के अलावे शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम दशहरा से पहले पूरा हो जाएगा। बक्सर के पांच निकायों के लिए नगर विकास विभाग 40 करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है, जिनमें सबसे अधिक राशि डुमरांव नगर परिषद के खातें में ही आएगी। नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रथम फेज में डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में 372 मकानों को स्वीकृति दी गई है, इसके दूसरे किश्त में 251, तीसरे चरण में 118 तथा चौथे चरण में 469 मकान बनवाए गए है। वहीं, पीएम शहरी आवास योजना फेज-2 में कुल 771 मकान बनवाए गए है।
उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग विभाग शहरी भूमिहीनों के लिए जमीन का चयन कर उस पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण करा आवंटन करेगी, इसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में पायलट के तौर पर शहरी भूमिहीनों के लिए मकान निर्माण करवाया जा रहा है।
-- कचरा से बनेगा बिजली, गैस व खाद
वहीं, एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि नगर निकायों को जल्दी ही यत्र तत्र फेके जाने वाले कचरा से राहत मिलेगा। सरकार ने वेस्ट मैनजमेंट का प्लान तैयार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि अगले छह से सात महीने में बिहार के किसी भी शहर मेें सड़क किनारे फेका गया कचरा नहीं मिलेगा। बल्कि कचरा से 15 मेगावॉट बिजली के साथ ही रसोई गैस बनाया जाएगा तथा शेष भाग से लैड फिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में कचरा बेकार व बीमारी फैलाने वाला नहीं बल्कि आमदनी का श्रोत होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कुल 574 करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगे जिसका 30 प्रतिशत भाग भारत सरकार देगी।जीवेश ने बताया कि डुमरांव के चार प्रमुख सड़कों के अलावे चार तालाबों का आधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार कराया जाएगा, जिसकी स्वीकृति दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डुमरांव नगर परिषद बिहार का मॉडल नगर परिषद बनेगा। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा लिगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष विन्ध्याचल राय, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर सुजीत सिंह, देवेन्द्र झा बक्सर भाजपा के प्रवक्ता शक्ति राय, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव कुमार भगत, ओम ज्योति भगत, वंदना भगत, पूर्व नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, भाजयुमो के प्रांतीय नेता दीपक यादव, मुखिया कुशवाहा, राजीव रंजन सिंह, संटू मित्रा समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
टेक्सटाइल कॉलोनी की बदलेगी सूरत -विन्ध्याच
वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा लिगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष विन्ध्याचल राय ने कहा कि डुमरांव को जलजमाव से मुक्ति दिलाने, शहरी भूमिहीनों को मकान देने तथा नगर परिषद को बिहार का सबसे संुदर व स्वच्छ नगर परिषद बनाने का प्रयास हो रहा है।उन्होंने कहा कि जल्दी ही डुमरांव के वार्ड 18 स्थित सबसे बड़ी कॉलोनी टेक्सटाईल कॉलोनी की सूरत बदलेगी तथा इस कॉलोनी को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इसका डीपीआर तैयार करवाया जा रहा है। शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने का काम पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ होगा।