बिहार में शराब बंद है..! जाने इस ख़बर में असलियत

बिहार के बक्सर से महिला का वीडियो सामने आया है। यहां मौजूद अंबेडकर चौक पर एक युवती को नशे की हालत में देखा गया।

बिहार में शराब बंद है..! जाने इस ख़बर में असलियत
Crime

केटी न्यूज़/बक्सर

बिहार सरकार ने 2016 में शराब पर पाबंदी लगाई थी।कहने को बिहार में शराब नहीं मिलती। मगर इसके बावजूद बिहार में शराबियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।पुरुषों को छोड़ ही दीजिए महिला भी अब शराब के नशे में मिलती हैं।बक्सर की सड़कों पर इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला।

बिहार के बक्सर से महिला का वीडियो सामने आया है। यहां मौजूद अंबेडकर चौक पर एक युवती को नशे की हालत में देखा गया। युवती की उम्र 18-19 साल के आसपास बताई जा रही है। युवती शराब के नशे में पूरी तरह टल्ली होकर बीच सड़क पर पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब युवती नशे में दिखाई दी है। इससे पहले भी उसे कई बार नशा करते देखा गया है।इस बार युवती ने इतनी शराब पी ली कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। ऐसे में चौक पर मौजूद लोग युवती को पकड़ कर सड़क के किनारे ले गए और पुलिस को मौके की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस युवती को हाथ पकड़ कर गाड़ी में बिठाती है। इस दौरान युवती ठीक से बोल भी नहीं पा रही है। महिला पुलिस के पूछने पर युवती कहती है कि हां दारू पी रखी है, बिहार में मिलती है दारू।बक्सर पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बक्सर में शराबबंदी का प्रभाव ना के बराबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबेडकर चौक के अलावा आसपास का बड़ा इलाका नशे की चपेट में आ चुका है। खासकर युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। नशे की आदत लगने के बाद कई लोग चोरी-चकारी पर भी उतर गए हैं। इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।