पंचायत सरकार भवन से विहीन पंचायतों में शीघ्र करें जमीन की तलाश - जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य संबंधी बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

पंचायत सरकार भवन से विहीन पंचायतों में शीघ्र करें जमीन की तलाश - जिलाधिकारी

- डीएम ने की पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षा, मौजूद रहे जिले के सभी अंचलों के सीओ

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य संबंधी बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय भूमि विवाद का निराकरण करेंगे ताकि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 19 पंचायतों में भूमि उपलब्ध कराया जाना शेष है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र सुयोग्य भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराएंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव तथा अपर समाहर्ता बक्सर को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जिन पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है, वहां भी अनुश्रवण कर गुणवत्ता पूर्ण पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना है। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर शिकायत मिलने पर संवेदक तथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही, उन्होंने कहा कि अभी तक जिन 19 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन नहीं मिल पाई है, उन पंचायतों में अविलंब जमीन की तलाश कर वहा पंचायत सरकार भवन बनाने का काम तेजी से पूरा किया जाए। डीएम ने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

पंचायत सरकार भवन के निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत

बता दें कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्रामीणों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के कार्यरत होने पर ग्रामीणों को अपने कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों को अपने पंचायत में ही आरटीपीएस काउंटर समेत सभी तरह की सुविधाएं मिल जाएगी। ग्रामीणों को एक छत के नीचे से सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। इसी उदेश्य से इसका निर्माण प्रमुखता से करवाया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन के कार्यरत होने से पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय कर्मियों को भी अपने कार्यों के निष्पादन में सुविधा होगी। उन्हें पंचायत के कार्यों के निष्पादन के लिए एक जगह मिल जाएगा, जहां वे बैठकर अपने कार्यों को संपादित कर सकते है। इस पंचायत सरकार भवन में सभी विभागों के लिए अलग-अलग कमरे के साथ ही कर्मियों व वहां आने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाएं भी मिलेगी। डीएम ने कहा कि उनका प्रयास है कि अगले वर्ष तक सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए। उन्होंने सभी सीओ तथा संबंधित अधिकारियों को पंचायत सरकार भवन से विहीन पंचायतों में युद्ध स्तर पर जमीन की तलाश कर, उसका एनओसी देने को कहा है, ताकी वहां भवन का निर्माण कराया जा सकें।