निजीकरण के खिलाफ शुक्रवार को बंद रहेंगे जिलेभर के ग्रामीण बैंक
- अरेबिया के समर्थन में बक्सर ग्राणीण बैंक कर्मियों ने लिया निर्णय
केटी न्यूज। बक्सर
केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण बैंकों के 34 प्रतिषत शेयर को आईपीओ के माध्यम से कम कर निजीकरण के तरफ धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके खिलाफ ग्रामीण बैंकों के राष्ट्रीय संगठन अरेबिया द्वारा विरोध प्रदर्षन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अरेबिया द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है। जिसके समर्थन में बक्सर जिले के ग्रामीण बैंक कर्मी भी उतर गए है। गुरूवार को बक्सर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएषन की एक अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी बैंक कर्मियों ने एक स्वर में अरेबिया द्वारा आहूत एक दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया तथा शुक्रवार को बक्सर जिले के ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में हड़ताल की घोषणा की।
यह बैठक डीबीजीबी आफिसर्स एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष ईष्वर चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसे संबोधित करते हुए रिटायर्ड बैंक आफिसर्स पीके पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार आईपीओ के माध्यम से 34 प्रतिषत हिस्सेदारी को निजी हाथों में बेच ग्रामीण बैंकों के निजीकरण की प्रयास कर रही है। जबकि 16 प्रतिषत शेयर से ग्रामीण बैंकों के श्रम शक्ति का दोहन करना चाह रही है। ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि उनकी प्रमुख मांगों में ग्रामीण बैंकों मे आईपीओ लाने के आदेष को वापस लेना तथा भारतीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करना है। बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों ने एक स्वर में केन्द्र सरकार के निजीकरण की नीति की जमकर आलोचना की। मौके पर प्रदीप कुमार जायसवाल, अरबिंद सिंह, अखिलानंद मिश्र, मुकेष कुमार, प्रभात कुमार, अमित वर्मा, श्रीनारायण पाठक आदि मौजूद थे।