फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने मां डुमरेजिन मंदिर में बैठक कर उठाई आवाज
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को मां डुमरेजिन की मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में सबसे पहले एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश महामंत्री स्वा. श्रीकांत लाभ को भावभिनी श्रद्धांजली दी गई।
- डीलरों ने 30 हजार मानदेय और 50 हजार बीमा कराने की बुलंद की आवाज
केटी न्यूज/डुमरांव
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को मां डुमरेजिन की मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में सबसे पहले एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश महामंत्री स्वा. श्रीकांत लाभ को भावभिनी श्रद्धांजली दी गई। फिर उनके द्वारा किए गए कार्यों को बताया गया, उसके बाद सभी के समक्ष पूर्व की मांगों को रख इसकी लड़ाई लड़ने पर जोर दिया गया। सभी डीलरों को यह बताया गया कि हमारी लंबित मांगों पर सरका का कोई ध्यान नहीं है और बेचारे डीलरों का परिवार भूखे मर रहा है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष भुटेश्वर सिंह व जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने कहा कि डीलर्स को मात्र 90 पैसा कमीशन मिलता है, जो परिवार चलाने के लिए नाकाफी है। हमारी एसोसिएशन इसे बढ़ाकर 2 रूपया करने की मांग करते हुए इसकी लड़ाई लड़ रही है। पूर्व में जिस आठ सूत्री मांगों की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसमें सप्ताहिक छुट्टी देने, 30 हजार मानदेय देने, 50 हजार का बीमा कराने सहित अन्य मांग की गई है। डीलरों का कहना है कि हमें न्युनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है। हम सभी सप्ताहिक छुट्टी पाने के लिए तरस जाते हैं, छुट्टी मिलनी चाहिए। मौके पर शिवचंद्र सिंह, देवमुनी राम, धीरेन्द्र तिवारी, बसंत राय, पारस्परिक सिंह, हरिराम राम, दिनेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, नंदजी गिरी, बीरेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश यादव, बिन्देश्वरी सिंह, अशोक दूबे, संतोष गुप्ता, राजन प्रसाद, संजीव केशरी, उत्तम पाठक, नर्वदेश्वर उपाध्याय, के के तिवारी, निर्मल गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।