संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, अस्पताल में मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में आए उसके मायके वालों ने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। घटना पुराना भोजपुर डुमरांव पथ स्थित संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के ठीक सामने स्थित एक निजी क्लीनिक का है।

-- शव को कब्जे में ले जांच में जुटी पुलिस, बोले ससुराल वाले घरेलु विवाद में खा लिया था जहर
केटी न्यूज/डुमरांव
एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में आए उसके मायके वालों ने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। घटना पुराना भोजपुर डुमरांव पथ स्थित संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के ठीक सामने स्थित एक निजी क्लीनिक का है।
इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले घटना की जानकारी चक्की थाने को दी है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीजोर के लालू डेरा गांव निवासी रामचंद्र यादव की पुत्री नैना कुमारी की शादी वर्ष 2022 में चक्की थाना क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी सनोज यादव के साथ हुई थी। दांपत्य जीवन में दोनों को नौ माह का एक पुत्र भी है।
ससुराल वालों का कहना है कि घरेलु विवाद में सोमवार की देर शाम नैना ने जहर खा लिया था। जिसके बाद हमलोग इलाज के लिए लेकर पुराना भोजपुर स्थित शुषमा अस्पताल में आए थे तथा उसके मायके वालों को इस घटना की जानकारी दिए। मायके वाले जब यहां पहुंचे तबतक उसकी सांस चल रही थी, लेकिन कुछ देर के बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
इधर मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। इसी प्रताड़ना में साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। बहरहाल, नया भोजपुर पुलिस की सूचना पर पहंुची चक्की थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी है।
नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामाल चक्की थाना क्षेत्र का है। शव को चक्की थाने से आई पुलिस टीम को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं, चक्की थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में मायके वालों ने किसी तरह की शिकायत नहीं की है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।