डुमरांव नगर परिषद प्रशासन ने अभियान चला सड़को को कराया अतिक्रमणमुक्त
- अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिश दे नप ने दी थी चेतावनी
केटी न्यूज/डुमरांव
बुधवार को नगर परिषद प्रशासन ने शहर के विभिन्न सड़को के किनारे से अभियान चला अतिक्रमण हटाया। नया थाना से शुरू हुआ यह अभियान स्टेशन रोड, शहीद स्मारक, शहीद गेट, गोला रोड, चौक रोड, चूड़ी बाजार आदि जगहों पर चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद प्रशासन व स्थानीय पुलिस टीम मौजूद रही। प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण को तोड़ने के साथ ही उन्हें दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। इधर प्रशासन के सड़को पर उतरने से अवैध कब्जाधारियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। शहर के मॉडल थाना रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड,
चूड़ी बाजार, चौक रोड आदि सड़को पर लगे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दंडाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय सहित बड़ी तादाद में महिला व पुरुष पुलिस के जवान मौजूद थे। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगतार चलेगा। इस अभियान में किसी को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर पर्षद द्वारा कई बार लाउडस्पीकर के जरिये मुनादी करायी गयी थी फिर भी सड़को पर अतिक्रमणकार बना था। ऐसी स्थिति में यह समस्या शहर के लिए नासूर बन गयी थी। नाली व सड़को पर लगे अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया। अगर दोबारा अतिक्रमण होता है तो मुख्य मंडी गोला रोड के सड़क को मापी कराकर अतिक्रमण हटाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य मंडी में जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही मॉल और बैंक परिसर के भवनों में वाहन स्टैंड की व्यवस्था रखना होगा। ऐसे भवनों को चिन्हित कर नोटिस दिया जायेगा। करीब तीन घंटे तक चले इस अभियान में नप कर्मी के साथ पुलिस मुस्तैद रहे। इओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाये जाने के बाद अगर दोबारा अतिक्रमण किये जाने का मामला प्रकाश में आया तो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जायेगा।
गंभीर हो चुकी थी अतिक्रमण की समस्या
बता दें कि डुमरांव में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो चुकी थी। गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड, शहीद पार्क, जंगल बाजार, साफाखाना रोड आदि जगहों पर सड़क के दोनों किनारों का स्थायी व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिस कारण शहर में जाम की समस्या नासूर बन गई थी। यही कारण है कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा अभियान चला अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाया गया। हालांकि सुबह में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद शाम में फिर से फुटपाथों पर अस्थायी दुकानदार काबिज हो गए थे।
कहते है ईओ
शहर के विभिन्न सड़को को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है। दुबारा अतिक्रमण करने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। - अनिरूद्ध प्रसाद, ईओ, नगर परिषद डुमरांव