थाने में जमा मोबाइल लेकर लौट रहे युवा ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत

थाने में जमा मोबाइल लेकर लौट रहे युवा ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत

थाने में जमा मोबाइल लेकर लौट रहे युवा ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत 

- 10 दिन पहले ही शराब पीने में गया था जेल, मंगलवार को जमानत पर आया था बाहर  

केटी न्यूज/आरा

जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव के समीप आरा-मोहनियां हाईवे पर बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में 28 वर्षीय एक ठेकेदार की मौत हो गयी। घटना तब हुई जब थाने में जमा मोबाइल लेकर घर लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृत ठेकेदार मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां मठिया गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र दिनेश कुमार था। वर्तमान में वह पटना बेउर थाना क्षेत्र के हुलूकपुर में रहता था और वहीं पर ठेकेदारी करता था। वह 10 दिन पहले शराब पीने में जेल गया था। मंगलवार की शाम को जमानत पर ही आया था। 

मृतक के छोटे भाई महेश कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले उसका भाई शराब पीकर वह घर में झगड़ा कर रहा था। तब जगदीशपुर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। मंगलवार की शाम वह जेल से निकल गया था। रात में जगदीशपुर में ही ठहर गया था। उसका मोबाइल थाने में ही जब्त था। बुधवार की दोपहर मोबाइल लेने के लिए जगदीशपुर थाना गया था। वहां से वह मोबाइल लेकर वापस गांव लौट रहा था।

नारायणपुर गांव के समीप किसी पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलने वे लोग पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आरा अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन आरा सदर अस्पताल के डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पुलिस अस्पताल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी शांति देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।